नए वित्त वर्ष के पहले दिन ही सोना 800 रुपए प्रति तोला महंगा हुआ
मुंबई– नए वित्त वर्ष के पहले ही दिन सोने और चांदी की चमक बढ़ी है। 1 अप्रैल को सोना 800 रुपए महंगा होकर 44,917 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं अगर चांदी की बात करें तो वो 907 रुपए बढ़कर 63,634 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। इससे पहले मार्च में सोना 1300 रुपए सस्ता हुआ था।
1 मार्च को सोना 45,520 रुपए पर था जो 31 मार्च को 44,228 रुपए पर पहुंच गया था। यानी इस महीने में ही सोना 1,292 रुपए सस्ता हो गया है। वहीं, चांदी की बात करें तो वो भी 31 मार्च को 62,727 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई थी, जो 1 मार्च को 68,877 रुपए पर थी।
एक बार फिर देश और दुनिया में कोरोना की दूसरी लहर आ गई है। ऐसे में लंबी अवधि में सोने में बढ़त देखने को मिल सकती है। उनके अनुसार, साल के आखिर तक सोने के दाम 48 हजार रुपए पर पहुंच सकते हैं। इस ट्रेंड को इस तरह भी समझ सकते है कि मार्च की शुरुआत में सोना 44 हजार के नीचे आ गया था, लेकिन अब दाम एक बार फिर बढ़े हैं।
अगर पिछले साल यानी 2020 की बात करें तो सोना इस समय सोना 43,474 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था। यानी एक साल में सोना 3.31% महंगा हुआ है। हालांकि इस साल अगस्त महीने से सोना अपने ऑल टाइम हाई 56,200 रुपए पर पहुंच गया था।
देश के कई राज्यों में कोरोना केस तेजी से बढ़ रहे हैं और यहां लॉक डाउन लगाया जाने लगा है। इससे भी लोगों में कोरोना के प्रति फिर से डर का माहौल है। इसके अलावा शेयर मार्केट में भी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। ऐसे में आने वाले समय में सोने में निवेश बढ़ने की पूरी संभावना है। इससे सोने की कीमत और बढ़ेगी।