तहसीलदार ने घूस में कमाए 20 लाख रुपए चूल्हे में जला दिए

मुंबई– राजस्थान के सिरोही जिले में भ्रष्टाचार के मामले में जब एक तहसीलदार को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) उसके सरकारी आवास में पकड़ने गई, तो उसने लाखों रुपये की नगदी की होली जला दी। तहसीलदार अपने घर के भीतर नगदी स्वाहा करता रहा और ACB दरवाजा खटखटाती रही। अंत में जब दरवाजा नहीं खुला तो ACB दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गई और तहसीलदार को गिरफ्तार करके अधजले नोट बरामद किए हैं।   

सिरोही जिले के पिंडवाड़ा तहसील में सरकारी जमीन पर आंवला के पेड़ों से छाल उतारने के टेंडर दिए जाते हैं। इस टेंडर को पास करने के लिए पिंडवाड़ा तहसीलदार ने ठेकेदार से 5 लाख की रिश्वत मांगी थी। सौदा 1 लाख रुपये में तय हुआ। फिर ठेकेदार ने ACB को सूचना दे दी। तय समय पर राजस्व निरिक्षक एक लाख की रिश्वत राशि लेने के लिए पहुंचा था, जिसे पाली ACB ने रंगे हाथों ट्रेप कर लिया। 

उससे पूछताछ के बाद ACB की टीम को पिंडवाड़ा तहसील गई। लेकिन तहसीलदार को भनक लग गई और वो सीधे अपने सरकारी आवास चले गए। बाहर से दरवाजा बंद कर लिया। ACB बाहर से आवाज लगाती रही, जब दरवाजा नहीं खुला तो दरवाजा तोड़कर जब ACB अंदर गई तो उनके होश उड़ गए। ACB का अनुमान है कि तहसलीदार ने गैस चूल्हे में करीब 15-20  लाख रुपये जला दिए। ACB ने तहसीलदार को गिरफ्तार कर लिया।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *