सैमसंग ने लांच किया दो नया फोन, डिस्काउंट के साथ मिलेगा फोन
मुंबई– सैमसंग ने नए मिड-रेंज स्मार्टफोन गैलेक्सी A52 और गैलेक्सी A72 की घोषणा की है। कंपनी ने गैलेक्सी A52 5G मॉडल भारत में लांच नहीं किया है। फोन IP67 सर्टिफाइड डस्ट और वाटर रेजिस्टेंट डिजाइन के साथ आते हैं। गैलेक्सी A52 और A72 दोनों में ही क्वाड रियर कैमरा सेटअप और पंच-होल डिस्प्ले डिजाइन है। कंपनी का दावा है कि नए गैलेक्सी A-सीरीज फोन सिंगल चार्ज में दो दिन तक की बैटरी लाइफ प्रदान करते हैं।
भारत में गैलेक्सी A52 और गैलेक्सी A72 दोनों ही दो-दो वैरिएंट में उपलब्ध होंगे। दोनों डिवाइस सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। सैमसंग ने एचडीएफसी बैंक के साथ साझेदारी की है। साझेदारी के तरह गैलेक्सी A72 पर 3 हजार रुपए और गैलेक्सी A52 पर 2 हजार रुपए का इंट्रोडक्टरी कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है।
इसके अलावा जेस्ट मनी से ईएमआई ट्रांजेक्शन कर खरीदार गैलेक्सी A72 पर 2 हजार रुपए और गैलेक्सी A52 पर 1500 रुपए का कैशबैक ले सकते हैं। फोन पर प्रमुख बैंकों द्वारा नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर, जीरो डाउन पेमेंट और प्रोसेसिंग चार्ज जैसी सुविधाएं भी दी जा रही है। डुअल नैनो सिम सपोर्ट के साथ गैलेक्सी A52 एंड्रॉयड 11 पर वन यूआई 3.1 के साथ काम करता है। इसमें 6.5 इंच का फुल-एचडी + सुपर AMOLED इन्फिनिटी-ओ डिस्प्ले है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर से लैस है, जिसे 8 जीबी तक रैम के साथ जोड़ा गया है।
फोटोग्राफी के लिए फोने में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है जिसमें f/1.8 लेंस और ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन (OIS) के साथ 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, f/2.2 अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 12-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा, 5-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 5-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर है। फ्रंट में 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है।
फोन में 128 जीबी तक का ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी ऑप्शन में 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस / ए-जीपीएस और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। फोन में एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी शामिल है। फोन में 25 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500mAh बैटरी मिलती है, हालांकि बॉक्स में 15 वॉट का ही चार्जर मिलेगा। फोन सिर्फ 189 ग्राम वजनी है और इसका डायमेंशन 159.9×75.1×8.4mm है।