अगले वित्त वर्ष में जमकर आएँगे आईपीओ, मार्च में भी और आईपीओ आएंगे

मुंबई– अच्छे तिमाही नतीजे और पर्याप्त नगदी के चलते प्राइमरी मार्केट में मजबूती है। कंपनियां इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) से लगातार पैसे जुटा रही हैं। इससे पहले 2020 में भी जुलाई से दिसंबर के दौरान 16 कंपनियों ने IPO लॉन्च किए थे। यह आगे भी जारी रहने की उम्मीद है।  

16 मार्च से कल्याण ज्वेलर्स का आईपीओ आएगा। इसका मूल्य दायरा 86 से 87 रुपए पर आएगा। यह ज्वेलरी कंपनी है। इसी के साथ कई और आईपीओ भी लाइन में आएंगे। इसके जरिए कंपनी करीबन 1500 करोड़ रुपए जुटाएगी।  

2021 में 9 इश्यू से कंपनियों ने करीब 13.31 हजार करोड़ रुपए जुटाए। साल का दसवां IPO ऑनलाइन ट्रैवेल कंपनी इजी ट्रिप प्लानर 10 मार्च को बंद हो गया, जो अंतिम दिन 160 गुना सब्सक्राइब हुआ। मार्च में अभी लक्ष्मी ऑर्गैनिक, क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन और अनुपम रसायन के IPO आने वाले हैं, जो करीब 2,183.7 करोड़ रुपए के होंगे।

आगे भी पब्लिक इश्यू की धूम रहने वाली है, क्योंकि मार्केट रेगुलेटर सेबी ने IPO के लिए 16 कंपनियों को मंजूरी दी है। इसमें 4 कंपनियां लॉन्चिंग डेट भी ऐलान कर चुके हैं और 12 के बाकी हैं। एक्सिस कैपिटल के एक रिपोर्ट के मुताबिक जिन 10 कंपनियों को सेबी से मंजूरी मिली है, उसमें सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक, कल्याण ज्वैलर्स इंडिया, बार्बीक्यू नेशन हॉस्पिटैलिटी, नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव एक्सचेंज, ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक, एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स, पुराणिक बिल्डर्स, मोंटेकार्लो, इंडियन रेन्युबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी, श्री बजरंग पावर एंड इस्पात, मुकेश ट्रेंड्स लाइफ स्याइल और जयकुमार कंस्ट्र्क्शन शामिल हैं। 

मार्केट एनालिस्ट के मुताबिक लगातार 2021-22 में सुधरते ग्लोबल आंकड़े और अर्निंग से भारतीय बाजार में सेंटिमेंट पॉजिटिव रहेगा, जिससे IPO के लिए भी अच्छा माहौल बनेगा। हालांकि अमेरिकी बॉन्ड यील्ड और कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी से बाजार में जोखिम बने रहने की भी उम्मीद है। बीते दो हफ्ते से इसका असर दुनियाभर के शेयर बाजारों पर भी पड़ा। 

2020 की दूसरी छमाही में 16 कंपनियों ने इश्यू से करीब 20.73 हजार करोड़ रुपए जुटाए थे। मार्केट एनालिस्ट के मुताबिक आने वाले तिमाहियों में बढ़ते निवेश के चलते बाजार ऑल टाइम हाई पर पहुंचने वाले हैं। कोरोना के शुरुआती दिनों में लॉन्च एकमात्र IPO SBI कार्ड ने IPO से 10,35 करोड़ रुपए जुटाए, लेकिन इसके बाद एंटॉनी वेस्ट और रोस्सारी बायोटेक ने मार्च में IPO लॉन्चिंग को टाल दिया था। 


आने वाले दिनों में करीब एक लाख करोड़ रुपए के पब्लिक इश्यू बाजार की तेजी में लॉन्च होने को तैयार हैं, जिसमें LIC का IPO नहीं शामिल है। 2021 में जनवरी-फरवरी के दौरान मैक्रोटेक डेवलपर्स, सेवेन आइलैंड शिपिंग, श्याम मेटालिक्स एंड एनर्जी, सोना BLW प्रेसिजन फोर्जिंग, आरोहण फाइनेंशियल स्विसेस, डालडा डेयरी, आधार हाउसिंग फाइनेंस और नजारा टेक्नोलॉजीज ने IPO एवं पावर ग्रिड ने इनविट के लिए सेबी के पास DRHP फाइल किया। केवल सिगाची इंडस्ट्रीज ने पिछले साल सितंबर में आवेदन जमा किए थे। 

16 मार्च से कल्याण ज्वेलर्स का आईपीओ आएगा। इसका मूल्य दायरा 86 से 87 रुपए पर आएगा। यह ज्वेलरी कंपनी है। इसी के साथ कई और आईपीओ भी लाइन में आएंगे। इसके जरिए कंपनी करीबन 1500 करोड़ रुपए जुटाएगी।  

2021 में 9 इश्यू से कंपनियों ने करीब 13.31 हजार करोड़ रुपए जुटाए। साल का दसवां IPO ऑनलाइन ट्रैवेल कंपनी इजी ट्रिप प्लानर 10 मार्च को बंद हो गया, जो अंतिम दिन 160 गुना सब्सक्राइब हुआ। मार्च में अभी लक्ष्मी ऑर्गैनिक, क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन और अनुपम रसायन के IPO आने वाले हैं, जो करीब 2,183.7 करोड़ रुपए के होंगे।

आगे भी पब्लिक इश्यू की धूम रहने वाली है, क्योंकि मार्केट रेगुलेटर सेबी ने IPO के लिए 16 कंपनियों को मंजूरी दी है। इसमें 4 कंपनियां लॉन्चिंग डेट भी ऐलान कर चुके हैं और 12 के बाकी हैं। एक्सिस कैपिटल के एक रिपोर्ट के मुताबिक जिन 10 कंपनियों को सेबी से मंजूरी मिली है, उसमें सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक, कल्याण ज्वैलर्स इंडिया, बार्बीक्यू नेशन हॉस्पिटैलिटी, नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव एक्सचेंज, ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक, एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स, पुराणिक बिल्डर्स, मोंटेकार्लो, इंडियन रेन्युबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी, श्री बजरंग पावर एंड इस्पात, मुकेश ट्रेंड्स लाइफ स्याइल और जयकुमार कंस्ट्र्क्शन शामिल हैं। 

मार्केट एनालिस्ट के मुताबिक लगातार 2021-22 में सुधरते ग्लोबल आंकड़े और अर्निंग से भारतीय बाजार में सेंटिमेंट पॉजिटिव रहेगा, जिससे IPO के लिए भी अच्छा माहौल बनेगा। हालांकि अमेरिकी बॉन्ड यील्ड और कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी से बाजार में जोखिम बने रहने की भी उम्मीद है। बीते दो हफ्ते से इसका असर दुनियाभर के शेयर बाजारों पर भी पड़ा। 

2020 की दूसरी छमाही में 16 कंपनियों ने इश्यू से करीब 20.73 हजार करोड़ रुपए जुटाए थे। मार्केट एनालिस्ट के मुताबिक आने वाले तिमाहियों में बढ़ते निवेश के चलते बाजार ऑल टाइम हाई पर पहुंचने वाले हैं। कोरोना के शुरुआती दिनों में लॉन्च एकमात्र IPO SBI कार्ड ने IPO से 10,35 करोड़ रुपए जुटाए, लेकिन इसके बाद एंटॉनी वेस्ट और रोस्सारी बायोटेक ने मार्च में IPO लॉन्चिंग को टाल दिया था। 


आने वाले दिनों में करीब एक लाख करोड़ रुपए के पब्लिक इश्यू बाजार की तेजी में लॉन्च होने को तैयार हैं, जिसमें LIC का IPO नहीं शामिल है। 2021 में जनवरी-फरवरी के दौरान मैक्रोटेक डेवलपर्स, सेवेन आइलैंड शिपिंग, श्याम मेटालिक्स एंड एनर्जी, सोना BLW प्रेसिजन फोर्जिंग, आरोहण फाइनेंशियल स्विसेस, डालडा डेयरी, आधार हाउसिंग फाइनेंस और नजारा टेक्नोलॉजीज ने IPO एवं पावर ग्रिड ने इनविट के लिए सेबी के पास DRHP फाइल किया। केवल सिगाची इंडस्ट्रीज ने पिछले साल सितंबर में आवेदन जमा किए थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *