रोसरी बायोटेक ने एंकर निवेशकों से 149 करोड़ रुपए जुटाए, टॉप म्यूचुअल फंडों ने लगाए पैसे, 15 से खुलेगा आईपीओ

मुंबई– स्पेशियालिटी केमिकल बनाने वाली रोसरी बायोटेक के आईपीओ में कुल 15 एंकर निवेशकों ने 148.87 करोड़ रुपए का निवेश किया है। शुक्रवार को कंपनी ने यह जानकारी दी। इन एंकर निवेशकों में से मुख्य रूप से तीन म्यूचुअल फंड्स ने भी पैसे डाले हैं। इसमें एसबीआई म्यूचुअल फंड, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड का भी समावेश है। आईपीओ का मूल्य दायरा 423 से 425 रुपए रखा गया है।

कंपनी ने बताया कि उपरोक्त तीनों म्यूचुअल फंड ने 14-14 करोड़ रुपए का निवेश किए हैं। इन्होंने अपनी विभिन्न स्कीम्स से ये पैसे लगाए हैं। इनके अलावा निप्पोन इंडिया स्माल कैप और अशोका इंडिया ने भी 14-14 करोड़ रुपए का निवेश किया है। कंपनी के मुताबिक अन्य निवेशकों में अबूधाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, गोल्डमैन सैश, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, एक्सिस म्यूचुअल फंड, एचएसबीसी और आईआईएफएल, कोटक महिंद्रा, मलबार इंडिया, मिरै असेट फंड और सुंदरम म्यूचुअल फंड ने भी एंकर निवेशक के रूप में हिस्सा लिया है।

जानकारी के मुताबिक इसमें सबसे कम निवेश 5.02 करोड़ रुपए सुंदरम ने किया है जबकि मिरै ने भी इतना ही निवेश किया है। एक्सिस म्यूचुअल फंड और गोल्डमैन सैश ने 8.30-8.30 करोड़ रुपए का निवेश किया है। रोसरी बायोटेक आईपीओ के जरिए 496.24 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा है। इसमें से 50 करोड़ रुपए कंपनी नए इश्यू जारी कर जुटाएगी। बाकी ऑफर फॉर सेल के जरिए जुटाया जाएगा।

इश्यू से जुटाई गई राशि का उपयोग कर्ज के भुगतान और अन्य वर्किंग कैपिटल के रूप में किया जाएगा। इस आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स में एक्सिस कैपिटल और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज हैं। पिछले 6 महीनों में यह दूसरा आईपीओ है जो बाजार में आ रहा है। हालांकि चालू वित्तीय वर्ष का यह पहला आईपीओ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *