इनकम टैक्स विभाग ने 1.98 लाख करोड़ रुपए रिफंड किया

मुंबई– इनकम टैक्स विभाग ने चालू वित्त वर्ष में 1.95 करोड़ टैक्स देने वालों को 1.98 लाख करोड़ रुपए का रिफंड किया है। इसमें से पर्सनल इनकम टैक्स के रूप में 70 हजार 572 करोड़ रुपए रिफंड किए गए हैं।  

इनकम टैक्स विभाग ने बताया कि 1.92 करोड़ टैक्स भरने वालों को पर्सनल इनकम टैक्स रिफंड किया गया है। जबकि कॉर्पोरेट टैक्स में 2.19 लाख मामलों में 1.27 लाख करोड़ रुपए का टैक्स रिफंड किया गया है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स (सीबीडीटी) ने कुल 1 लाख 98 हजार 106 करोड़ रुपए का टैक्स लौटाया है। यह रकम 1 अप्रैल 2020 से 28 फरवरी 2021 तक के बीच लौटाई गई है।  

इससे पहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने इस साल 8 दिसंबर तक 89 लाख से अधिक टैक्सपेयर्स को 1.45 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का IT रिफंड दिया था। इसमें पर्सनल इनकम टैक्स (PIT) रिफंड शामिल हैं। 2020 में 1 अप्रैल से 8 दिसंबर के बीच  89.29 लाख करदाताओं को रिफंड दिया गया। इससे पहले 1 अप्रैल से 1 दिसंबर तक इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने लगभग 59.68 लाख करदाताओं को 1.40 लाख करोड़ रुपए का IT रिफंड किया था। इसमें पर्सनल इनकम टैक्स (PIT) का 38.10 हजार करोड़ रुपए और कॉर्पोरेट टैक्स रिफंड का 1.02 लाख करोड़ रुपए शामिल था। 

बता दें कि असेसमेंट ईयर 2020-21 के लिए आईटीआर (Income Tax Return) को फाइल करने की आखिरी तारीख को बढ़कर 31 दिसंबर 2020 किया गया था। बाद में इसे 10 जनवरी किया गया था।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *