पूरे देश में 100 रुपए लीटर हो सकता है पेट्रोल, टैक्स लगातार बढ़ेगा
मुंबई– देश में भारी भरकम टैक्स के कारण कई शहरों में पेट्रोल के दाम 100 रुपए प्रति लीटर के पार निकल गए हैं। पेट्रोल-डीजल पर केंद्र द्वारा एक्साइज ड्यूटी लगाए जाने के बाद राज्य इस पर वैट वसूलते हैं। ऐसे में विशेषज्ञों का मानना है कि जिन राज्यों में ज्यादा वैट वसूला जा रहा है, वहां पेट्रोल के दाम का 100 रुपए से ऊपर होना एक आम बात हो जाएगी। यहां ज्यादातर शहरों में जल्द ही पेट्रोल के दाम 100 रुपए के पार निकल सकते हैं।
पेट्रोल-डीजल का बेस प्राइज पर जो अभी 32 रुपए के करीब है, इस पर केंद्र सरकार 33 रुपए एक्साइज ड्यूटी वसूल रही है। इसके बाद राज्य सरकारें इस पर अपने हिसाब से वैट और सेस वसूलती हैं, जिसके बाद इनका दाम बेस प्राइज से 3 गुना तक बढ़ गया है। ऐसे में बिना टैक्स में राहत दिए पेट्रोल के दाम कम कर पाना मुमकिन नहीं है।
केंद्र सरकार ने पहले ही पहले ही साफ कर दिया कि पेट्रोल और डीजल पर लगने वाली एक्साइज में कोई कटौती नहीं की जाएगी। ऐसे में अब आम आदमी को अपने प्रदेश की सरकार से ही उम्मीद है कि वो वैट में कुछ कटौती करके उसे राहत दे।
वैट वसूलने के मामले में मणिपुर सबसे आगे है। यहां पेट्रोल पर 36.50% और डीजल पर 22.50% टैक्स वसूला जा रहा है। इसके बाद राजस्थान सबसे ज्यादा पेट्रोल पर 36% और डीजल पर 26% टैक्स वसूला जा रहा है। बड़े राज्यों में तमिलनाडु में वैट कम है। यहां पेट्रोल पर 15% और डीजल पर 11% टैक्स वसूला जाता है। लेकिन पेंच यह है कि यहां वैट के साथ पेट्रोल पर 13.02 रुपए और डीजल पर 9.62 रुपए प्रति लीटर सेस (उपकर) भी वसूला जाता है। लक्षद्वीप एक मात्र ऐसा राज्य है जहां वैट नहीं लिया जाता है।