अटल पेंशन योजना में उत्तर प्रदेश सबसे आगे, मध्य प्रदेश पांचवें नंबर पर

मुंबई- अटल पेंशन स्कीम (एपीवाई) में करीब 2.75 करोड़ सब्सक्राइबर्स जुड़ चुके हैं। मौजूदा वित्त वर्ष में ही अब तक 52 लाख से अधिक नए सब्सक्राइबर जुड़ चुके हैं। सबसे अधिक उत्तर प्रदेश के लोगों ने इस स्कीम को अपनाया है। पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (PFRDA) के आंकड़ों के मुताबिक 30 जनवरी 2021 तक 42,46,137 लोगों ने एपीवाई के तहत रजिस्ट्रेशन कराया। 

खास बात यह है कि APY के तहत सिर्फ भारत में रहने वाले लोगों ने ही नहीं रजिस्ट्रेशन कराया है। PFRDA के आंकड़ों के मुताबिक 30 जनवरी 2021 तक 2655 एनआरआई व अन्य ने इसका सब्सक्रिप्शन लिया। जनसंख्या के मामले में देश का पांचवां सबसे बड़ा राज्य होने के बावजूद मध्य प्रदेश एपीवाई सब्सक्राइबर्स के मामले में आठवें स्थान पर है। 

तमिलनाडु में 21,06,586 लोग एपीवाई के तहत अंशदान कर रहे हैं जबकि आंध्र प्रदेश में 18,02,043 लोग और कर्नाटक में 17,98,057 लोग. इसकी तुलना में केरल में सिर्फ 5,90,158 लोग ही एपीवाई के जरिए अपना भविष्य सुरक्षित कर रहे हैं और तेलंगाना में 6,94,270 लोग, पुडुचेरी में महज 51,517 लोग एपीवाई के सब्सक्राइबर्स हैं। यह आंकड़ा 30 जनवरी 2021 तक का है। 

देश में 30 जनवरी 2021 तक एपीवाई के सबसे अधिक सब्सक्राइबर्स यूपी के रहे। इसके बाद एपीवाई का सबसे अधिक आकर्षण बिहार में रहा। बिहार के करीब 26,08,529 लोग एपीआई में अंशदान कर रहे हैं। 

2011 की जनगणना के मुताबिक देश में सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य उत्तर प्रदेश है. उत्तर प्रदेश के बाद महाराष्ट्र, बिहार, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश हैं। इन राज्यों में एपीवाई सब्सक्राइबर्स की बात करें तो सबसे अधिक सब्सक्राइबर्स उत्तर प्रदेश में हैं लेकिन महाराष्ट्र दूसरा सबसे अधिक जनसंख्या वाला प्रदेश होने के बावजूद एपीवाई के मामले में चौथे स्थान पर है। महाराष्ट्र में 30 जनवरी 2021 तक 21,94,282 लोगों ने इसका सब्सक्रिप्शन लिया। पीएफआरडीए के मुताबिक एमपी से 16,61,646 लोग एपीवाई से जुड़े हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *