इक्वायरस पीएमएस ने लांच किया मल्टीकैप फंड
मुंबई- इक्वायर पीएमएस ने इक्वायर मल्टीकैप फंड लांच किया है। इस फंड का उद्देश्य लंबी अवधि में लॉर्ज कैप इक्विटी में निवेश कर उत्तम रिटर्न देना है। इस फंड का प्रबंधन कंपनी के एमडी विराज मेहता करेंगे। यह फंड 65 से 100 प्रतिशत लॉर्ज कैप में और 0-35 प्रतिशत मिड कैप में निवेश करेगा।
कंपनी की ओर से जारी प्रेस बयान के मुताबिक, इस फंड में 15 से 20 स्टॉक का पोर्टफोलियो होगा। इसका निवेश का समय 3 से 5 साल होगा। यह इन निवेशकों के लिए उचित है, जो लंबी अवधि में बाजार के उतार-चढ़ाव को पीछे छोड़ते हुए निफ्टी और सेंसेक्स से बेहतर लाभ कमाना चाहते हैं।
विराज मेहता ने कहा कि हमारा मानना है कि 25 से 20 कंपनियों के स्टॉक इंडेक्स को चलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यह केवल निफ्टी की स्टोरी नहीं है। बल्कि यह सभी बोर्ड पर लागू होता है। इसका लाभ लेने के लिए हमने मल्टीकैप फंड लांच किया है। हमारे निवेश का बेसिक लक्ष्य यह है कि इसे हम रोक कर रखते हैं और वैल्यू पर अतिरिक्त फोकस करते हैं। इस स्कीम में कम से कम 50 लाख रुपए का निवेश किया जा सकता है।
कंपनी के पास फिलहाल इक्वायरस लांग होराइजन फंड है जो अक्टूबर 2016 में लांच किया गया था। इसके पीछे आइइिया यही है कि मिड कैप और स्माल कैप के बाजार से लाभ उठाया जाए। इस फंड ने 5 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। जबकि इसी अवधि में स्माल कैप इंडेक्स ने निवेशकों को घाटा दिया है।