दुनिया के दूसरे सबसे अमीर बिजनेसमैन एलन मस्क को कार में बितानी पड़ी रात
मुंबई– दुनिया के दूसरे नंबर के धनी व्यक्ति एलन मस्क को एक ऐसे का संकट का सामना करना पड़ा जो उन्होंने शायद सपने में भी नहीं सोचा होगा। दुनिया के टॉप के अरबपतियों में शुमार को मस्क को बुधवार की रात अपनी इलेक्ट्रिक कार में बितानी पड़ी। बुधवार को रात अमेरिका के टेक्सास में हुई भारी बर्फबारी के चलते खुद को गरम रखने के लिए उन्होंने अपनी कार में रात बिताने में भलाई समझी।
एलन मस्क भी अमेरिका के टेक्सास में जारी ऐतिहासिक बिजली संकट की चपेट में आ गए हैं। जिसके बाद भीषण सर्दी और बर्फबारी के से बचेने और खुद को गरम रखने के लिए मस्क को अपनी बहुचर्चित इलेक्ट्रिक कार में सोना पड़ रहा है। इसके बाद बिजली की सप्लाइ करने वाले ग्रिड ऑपरेटर पर एलन मस्क ने अपनी भड़ास निकाली है। गौरतलब है कि पिछले 4 दिन से चल रहे इस बिजली संकट की चपेट में टेक्सास के 30 लाख लोग आ गए हैं और 21 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है।
बिजली संकट पर मस्क ने ऑपरेटर को गैरजिम्मेदार कहा है। टेक्सास में तापमान माइनस में चला गया है जिससे कंपनी की बिजली बनाने की क्षमता प्रभावित हुई है। पिछले 4 दिनों से टेक्सास में बिजली गुल है। इसकी वजह से 30 लाख लोगों को बिना बिजली के ही अंधेरे में रात बिताने को मजबूर होना पड़ा। बिजली गुल होने की चपेट में एलम मस्क भी आ गये और उन्हें अपनी कार को ही रात के लिए अपना आशियाना बनाना पड़ा।