सोशल मीडिया पर सरकार लगाएगी लगाम, ला रही है नियम
मुंबई– ट्विटर और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को अब सरकार की बात माननी पड़ेगी और सरकार के कहने पर उन्हें कंटेट हटाना पड़ेगा। मेसेज का एनक्रिप्शन सरकार को देना होगा। इसके अलावा सरकार ओटीटी प्लैटफॉर्म्स पर भी नकेल कसेगी।
दरअसल सरकार IT एक्ट के सेक्शन 79 में संशोधन कर रही है। अब सरकार IT एक्ट इंटरमीडियटरी रुल्स 2021 लाएगी। IT मंत्रालय ड्राफ्ट को 1 से 2 दिन में नोटिफाई करेगा। सरकार कहेगी तो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को अपने कंटेंट को 24 घंटे में हटाना होगा और सरकार के कहने पर 72 घंटे में इन्हें कार्रवाई करनी होगी। साथ ही भड़काऊ मैसेज भेजने वाले की जानकारी भी सरकार को देनी होगी। कंपनियों को नोडल ऑफिसर नियुक्त करना होगा।
कंपनियों का नोडल ऑफिसर 24 घंटे काम करेग। OTT प्लेटफार्म के लिए भी रेगुलेशन लाया जाएगा। बता दें कि सोशल मीडिया के जरिए कई बार दंगा भड़कने और अन्य घटनाएं होती रहती हैं। सरकार अब इसे नियंत्रित करने के लिए कड़े कानून की योजना बना रही है।