फेसबुक या किसी सोशल साइट्स पर दोस्ती से रहें सावधान, महिला से 10 लाख रुपए की ठगी

मुंबई–  अगर आप फेसबुक और सोशल मीडिया पर हैं तो आपको सावधान रहने की जरूरत है। क्योंकि तरह तरह के लोग आपसे किसी बहाने से ठगने के लिए संपर्क बना सकते हैं। ताजा मामला मुंबई के बोरिवली इलाके का है। जहां एक महिला से दो लोगों ने 10 लाख रुपए से ज्यादा की ठगी कर ली।  

53 वर्षीय महिला से दोस्ती करके उसके पास साढ़े 10 लाख रुपये लूटने वाले नाइजीरियाई नागरिक और उसकी एक महिला दोस्त को बोरीवली पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। इस ठग ने विदेश से 3 करोड़ रुपये का पार्सल भेजने का बहाना किया। पार्सल दिल्ली हवाईअड्डे पर कस्टम विभाग ने रोक दिया है ऐसा बोलकर पीड़ित महिला के पास से विविध कारणों के लिए पैसे मांगे। इन ठगों का नाम इफांयी मदुकासी और हेयो मेयिंग है। 

शिकायतकर्ता महिला ने पिछले साल मार्क नामक व्यक्ति से फेसबुक एकाउंट पर फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करके उससे दोस्ती कर ली। इसके बाद उनके बीच संवाद शुरू हुआ। भारत में कारोबार करने के लिए तीन करोड़ रुपये का एक पार्सल भेजे जाने के बारे में इस ठग ने महिला से कहा। इसके बाद कुछ दिनों से दिल्ली हवाईअड्डे से कस्टम विभाग से सुनीता शर्मा नाम बताने वाली अधिकारी ने इस महिला को फोन किया। जिसके बाद इस महिला को इस नकली महिला अधिकारी पर भरोसा हो गया। 

नकली अधिकारी सुनीता ने शुरूआत में कस्टम ड्यूटी के रूप से इस महिला से डेढ़ लाख रुपये भरने को कहा। उसके बाद मनी लॉन्ड्रिंग, पार्सल हस्तांतरण शुल्क ऐसे विभिन्न प्रकार के बहाने बनाकर ठग ने इस महिला और पैसे ऐंठ लिये। शिकायतकर्ता महिला ने खुद के गहने गिरवी रखकर इन आरोपियों को पैसे दिया। इसके बाद भी विभिन्न बहाने बनाकर आरोपियों ने इस महिला से पैसे मांगना जारी रखा जिसके महिला को खुद के ठगे जाने का आभास हुआ। इसके बाद उसने बोरीवली पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई।

याद रखें कि इस तरह की कोई चीजें हकीकत में नहीं होती हैं। इस तरह के अनसिक्योर्ड प्लेटफॉर्म पर तरह-तरह के लोग गिरोह बनाकर ठगते हैं। यही नहीं, फोन पर एसएमएस और वाट्सऐप के जरिए कोई लिंक भी भेज कर ठगते हैं। इसलिए आपको किसी ऐसे लिंक, फोन एसएमएस पर क्लिक नहीं करना चाहिए जिसे आप नहीं जानते हैं। साथ ही अपने बैंकिंग डिटेल्स या किसी भी तरह के डिटेल्स नहीं बताना चाहिए।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *