एसबीआई के योनो से खरीदी पर लीजिए 50 पर्सेंट का डिस्काउंट
देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपने ग्राहकों के लिए ‘सुपर सेविंग डेज’ नाम से एक नया ऑफर लेकर आया है। इसके तहत 4 से 7 फरवरी तक SBI योनो से पेमेंट करने पर ग्राहकों को 50% तक का डिस्काउंट मिलेगा। SBI योनो के जरिए सुपर सेविंग डेज़ में OYO रूम बुकिंग पर 50% तक की छूट दी जाएगी। वहीं यात्राडॉटकॉम के साथ फ्लाइट बुकिंग पर 10% की छूट ग्राहकों को मिलेगी।
अमेज़न से शॉपिंग पर 20% तक कैशबैकटेबलेट, घड़ियों और सैमसंग मोबाइल पर 15% की छूट का ऑफर है। योनो के यूजर्स को पेपरफ्राय से फर्नीचर खरीदने 7% और अमेज़न से शॉपिंग पर 20% तक कैशबैक मिलेगा। बैंक इससे पहले गणतंत्र दिवस के मौके पर भी अमेजन ग्रेट इंडियन रिपब्लिक डे सेल लेकर आया था। एसबीआई के मुताबिक योनो के 34.5 मिलियन यूजर हैं। इससे पहले एसबीआई के योनो ऐप पर फ्री में इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की सुविधा भी दी थी। बैंक योना पर Tax2win के साथ अपना इनकम टैक्स रिटर्न मुफ्त फाइल करने का ऑप्शन दिया है।