इंडिगो पेंट्स के शेयरों की लिस्टिंग 75 पर्सेंट प्रीमियम पर, 110 पर्सेंट बढ़त के साथ बन्द

मुंबई– इंडिगो पेंट्स के शेयरों की शानदार लिस्टिंग हुई है। ये शेयर 1490 के इश्यू प्राइस के मुकाबले 2607 रुपये पर लिस्ट हुआ है। इसने लिस्टिंग के दिन ही निवेशकों को मालामाल किया है। ये शेयर इश्यू प्राइस से दोगुने से ज्यादा भाव पर पहुंच गया। एक बार तो ये शेयर 3000 रुपये के पार भी निकल गया था। शेयर का भाव इश्यू प्राइस से 110 प्रतिशत ऊपर पहुंच गया है।

INDIGO PAINTS के सीएमडी  कहा कि उन्हें आईपीओ के अच्छी लिस्टिंग की उम्मीद थी। कंपनी ने छोटे शहरों से कारोबार शुरू किया है और अब बड़े शहरों में स्थिति मजबूत करने पर कंपनी का जोर रहेगा। हम धीरे-धीरे हर बड़े शहर की ओर बढ़ रहे हैं। छोटे शहर, ग्रामीण इलाके में कंपनी का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने कहा कि मार्च तक कंपनी के डीलर्स की संख्या बढ़ जाएगी। इस समय प्रबंधन कंपनी के डीलर नेटवर्क पर खास जोर दे रहे हैं।

हेमंत जालान ने कहा कि कंपनी का अगले 5 साल में 25,000 डीलर्स बनाने का का लक्ष्य है। वहीं मार्च तक कंपनी के 14,000 डीलर्स होंगे। जालान ने कहा कि GRASIM को सेक्टर में आने में वक्त लगेगा। उनकी कंपनी को GRASIM से फिलहाल स्पर्धा की चिंता नहीं है। इसके अलावा बड़े प्लेयर कंपनी की ग्रोथ में रुकावट नही हैं और ग्रासिम को बाजार में आते-आते 2 से 3 साल लग सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *