पीएनबी के ग्राहक इन एटीएम से अब नहीं निकाल पाएंगे पैसे

मुंबई– पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के ग्राहक कल यानी 1 फरवरी 2021 से कुछ ATM से पैसे नहीं निकाल पाएंगे। फर्जीवाड़े पर रोक लगाने के लिए बैंक ने यह कदम उठाया है। बैंक ने कहा है कि अब उसके ग्राहक Non-EMV वाले ATM मशीन से पैसे नहीं निकाल पाएंगे। पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों को इस बात की जानकारी पहले ही दे चुका है।

बैंक ने एक ट्वीट करके बताया है कि अपने ATM में किसी भी तरह के फ्रॉड को रोकने के लिए Non-EMV वाले ATM मशीन से ट्रांजैक्शन पर रोक लगा दी गई है। अगर आपके पास भी पंजाब नेशनल बैंक का ATM कार्ड है तो आपको भी यह ध्यान रखना होगा कि कल से Non-EMV वाले ATM मशीन से  पैसे नहीं निकाल सकते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि Non-EMV वाले ATM क्या हैं? 

आप जब ATM से पैसे निकालने जाते होंगे तो आपको दो तरह की मशीन मिलते हैं। एक मशीन में आप कार्ड Insert करके निकाल लेते हैं। फिर ट्रांजैक्शन करते हैं। इस तरह के ATM में Magnetic Strips के जरिए मशीन आपके कार्ड का डेटा रीड करता है। ये  non-EMV वाले ATM मशीन होते हैं। तो याद रखिए अब पंजाब नेशनल बैंक के कार्ड इस तरह के ATM में नहीं चलेंगे।

दूसरे तरह के ATM में जब आप कार्ड मशीन में Insert करते हैं तो मशीन कार्ड होल्ड कर लेती है। इसके बाद आप ट्रांजैक्शन करते हैं। ट्रांजैक्शन पूरा होने के बाद ही आप मशीन से कार्ड निकाल पाते हैं। तो 1 फरवरी से पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक सिर्फ इसी तरह के ATM मशीन से पैसे निकाल पाएंगे।  

जनवरी में जीएसटी कलेक्शन पहुंचा 1.20 लाख करोड़ रुपए पर, अब तक का सबसे ज्यादा कलेक्शनमुंबई- एक बार फिर जीएसटी कलेक्शन शानदार रहा है। जनवरी महीने में यह रिकॉर्ड 1,19,877 करोड़ रुपए रहा है। इससे पहले दिसंबर में यह 1.15 लाख करोड़ रुपए था। पिछले तीन सालों में यानी जबसे जीएसटी शुरू हुआ है, यह सबसे ज्यादा स्तर है। ऐसा इसलिए क्योंकि इकोनॉमी खुल गई है और जीएसटी फ्रॉड पर लगाम लगी है।

रविवार को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक,  जीएसटी का रेवेन्यू जनवरी में एक साल पहले की जनवरी की तुलना में 8 पर्सेंट ज्यादा रहा है। जनवरी 2020 में यह 1.1 लाख करोड़ रुपए था। जीएसटी के रेवेन्यू में सामानों के आयात पर जीएसटी कलेक्शन 16 पर्सेंट ज्यादा रहा है। इसके अलावा घरेलू लेन-देन के जरिए जीएसटी कलेक्शन में 6 पर्सेंट ज्यादा कलेक्शन रहा है।

वित्त मंत्रालय ने कहा कि फर्जी बिल, आंकड़ों का अध्ययन करने और इनकम टैक्स तथा कस्टम आईटी सिस्टम से जीएसटी कलेक्शन में तेजी आई है। नवंबर, दिसंबर और अब जनवरी में इन सब उपायों का असर जीएसटी पर दिखा है। इस रिकॉर्ड के साथ जीएसटी कलेक्शन राज्यों के जीएसटी कलेक्शन की कमी का मामला भी सुलझ जाएगा। राज्यों का जीएसटी कलेक्शन करीबन 11 हजार करोड़ रुपए कम था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *