36% तक का मिलेगा फायदा, बाजार में आगे भारी उतार-चढ़ाव रह सकता है, सावधानी से करें निवेश
मुंबई-बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स शुक्रवार को 549 अंक गिर कर 49 हजार के ऊपर बंद हुआ है। हालांकि इस भारी गिरावट के बावजूद बाजार पिछले हफ्ते बढ़त के साथ ही बंद हुआ है। ऐसे में अभी भी बाजार में आगे उतार-चढ़ाव रहेगा। अच्छे शेयरों में अगर आप निवेश करते हैं तो आपको आगे 36% तक का फायदा मिल सकता है।
आनंद राठी सिक्योरिटीज के मुताबिक निवेशक नियोजेन केमिकल्स का शेयर 800 रुपए के लक्ष्य पर खरीद सकते हैं। इसका दूसरी तिमाही का रेवेन्यू अच्छा रहा है। वित्त वर्ष 2021-23 के दौरान इसके रेवेन्यू के 34% जबकि शुद्ध लाभ 49 पर्सेंट सीएजीआर की दर से बढ़ने की उम्मीद है। कंपनी ने फार्मा और एग्रो इंटरमीडिएट्स के साथ लंबे समय के लिए कांट्रैक्ट किया है। कंपनी 55 करोड़ रुपए का निवेश करने की योजना बनाई है। यह निवेश आर्गेनिक केमिकल्स पर होगा। यह प्रोजेक्ट 2022 तक शुरू हो सकता है इससे इसके रेवेन्यू में बढ़त आएगी।
अतुल लिमिटेड के शेयर को 7,500 रुपए के लक्ष्य पर खरीदने की सलाह दी गई है। कंपनी का फोकस रिटेल और ब्रांडेड प्रोडक्ट पर है। कंपनी आगे निवेश करने की योजना बना रही है जिससे इसके रेवेन्यू में बढ़त होने की उम्मीद है। 2021-23 के दौरान कंपनी के रेवेन्यू में 16.6% की दर से बढ़त होने की उम्मीद है।
इसी ब्रोकरेज हाउस ने लौरस लैब के शेयर को 424 रुपए के लक्ष्य पर खरीदने की सलाह दी है। इस कंपनी के पास कमर्शियलाइज्ड एपीआई के 60 से ज्यादा प्रोडक्ट हैं। कंपनी ने नए फॉर्मूलेशन में भी काम शुरू किया है। लौरस ने 1200 करोड़ रुपए के निवेश की योजना बनाई है। इसमें से 500 करोड़ रुपए फॉर्मूलेशन पर खर्च होगा। हाल में इसने रिच कोर लाइफ साइंसेस में 73% हिस्सेदारी खरीदी है।
एसएमसी ग्लोबल के सौरभ जैन कहते हैं कि निवेशक हिंदुस्तान पेट्रोलियम के शेयर को खरीद सकते हैं। इसका लक्ष्य 311 रुपए है। यह इस समय 228 रुपए पर कारोबार कर रहा है। यानी यहां से इसमें 36% का रिटर्न मिल सकता है। कंपनी अगले 5 सालों में 60 हजार करोड़ रुपए के निवेश की योजना बना रही है। यह निवेश इंफ्रा को डेवलप करने पर किया जाएगा। इसमें रिफाइनरी और पाइपलाइन नेटवर्क बढ़ाने के साथ नई पाइपलाइन भी सेट अप की जाएगी।
इस कंपनी की घरेलू बिक्री जुलाई से सितंबर तिमाही के दौरान बढ़ी है। वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही के दौरान कंपनी ने 464 नए रिटेल आउटलेट खोला था। इससे इसके कुल रिटेल आउटलेट की संख्या 17,171 हो गई। इसने 24 नए एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटरशिप नेटवर्क भी सेट अप किया है।
कल्पतरू पावर ट्रांसमिशन के शेयर को 394 रुपए के लक्ष्य पर खरीदने की सलाह दी गई है। यह इस समय 334 रुपए पर कारोबार कर रहा है। इसमें 18% का फायदा मिल सकता है। इसके पास मजबूत ऑर्डर बुक है। कंपनी के मैनेजमेंट का लक्ष्य इसके रेवेन्यू में 5-10% बढ़ाने का है। कंपनी को अभी तक 5,600 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है। यह बढ़कर 9 से 10 हजार करोड़ रुपए हो सकता है।
कंपनी ने हाल में झज्जर ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट को पूरा किया है। यह 310 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट था। कंपनी ने कुछ और प्रोजेक्ट भी साइन किया है। इसकी सभी साइट पर कंस्ट्रक्शन गतिविधियां शुरू हो गई हैं। इसकी लेबर प्रोडक्टिविटी 90% है।