CNBC आवाज के शो स्टॉक 20-20 के एंकर को देना होगा 2.95 करोड़ रुपए, जानिए कहां किया है इन पैसों को निवेश

मुंबई– पूंजी बाजार रेगुलेटर सेबी ने CNBC आवाज के शो स्टॉक 20-20 के एंकर, उनकी पत्नी और मां पर कार्रवाई की है। इन तीनों को शेयर बाजार में कारोबार करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। सेबी की होल टाइम मेंबर माधबी पुरी बुच ने यह आदेश दिया है।  इसी के साथ सेबी ने 2.95 करोड़ रुपए की की गई कमाई को 15 दिन में लौटाने का आदेश दिया है।  

कहा जा रहा है कि हेमंत घई ने यह सारे पैसे रियल इस्टेट से लेकर अन्य जगहों पर निवेश किया है। ऐसे में 15 दिन में इसे लौटाना संभव नहीं है। अगर घई ने 15 दिन में यह पैसे नहीं लौटाए तो उनको ब्याज के साथ यह पैसा लौटाना होगा। ऐसे में घई अपने निवेश को कम दाम पर भी बेच सकते हैं। 

यह भी पढ़ें-https://www.arthlabh.com/2021/01/13/sebi-bans-stock-market-trading-on-cnbc-awaazs-show-stock-20-20-anchor-his-wife-and-mother/ 

बुधवार को 35 पेज के ऑर्डर में सेबी ने कहा कि इन तीनों पर अगले आदेश तक शेयरों के खरीदने और बेचने पर प्रतिबंध लगाया जाता है। इन तीनों के नाम हेमंत घई, श्याम घई और जया घई हैं। सेबी ने एक जनवरी 2019 से 31 मई 2020 तक के बीच जया और श्याम घई के कारोबार के पैटर्न की जांच की थी। सेबी ने जांच में पाया कि हेमंत घई स्टॉक 20-20 को सुबह 7.20 से होस्ट करते थे। यह शो सोमवार से शुक्रवार तक चलता था। इसे मुनाफे की तैयार, पहला सौदा और कमाई का अड्‌डा नाम दिया जाता था। इसमें शेयरों को खरीदने और बेचने की सलाह दी जाती थी।   

सेबी ने जांच में पाया कि जो शेयर एक दिन पहले खरीदा जाता था उसे इस शो में खरीदने की सलाह देकर तुरंत बेच दिया जाता था। यह ट्रेड मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेस द्वारा अधिकृत गुजरात की मास कंसलटेंसी के द्वारा किया जाता था। सेबी ने जांच में पाया कि हेमंत घई की पत्नी जया हैं और श्याम हेमंत की मां हैं। यह ट्रेड जया और श्याम घई के अकाउंट से होते थे। इन लोगों ने इसके जरिए 2.95 करोड़ रुपए की कमाई की। सेबी ने जांच में पाया की तीनों का घर का पता, ईमेल आईडी और ट्रेडिंग अकाउंट एक ही है।   

सेबी ने जांच में पाया कि हेमंत घई लगातार मास कम्युनिकेशन के पार्थ रावल और भावेश पटेल के संपर्क में रहते थे। रावल और हेमंत के बीच 38 बार बात हुई जो 156 मिनट था। जबकि रावल ने 42 बार कॉल किया और इसमें 192 मिनट बात हुई। जब भी ट्रेड हुआ, उस समय मास के अधिकारियों का लोकेशन गुजरात की बजाय मुंबई हुआ करता था। जबकि गुजरात के मेहसाणा और मुंबई के बीच दूरी 600 किलोमीटर थी।  

जांच में यह पाया गया कि जो ईमेल आईडी थी वह हेमंत घई की थी। सारे ट्रेड हेमंत घई ही कंट्रोल करते थे। सेबी ने ऑर्डर में कहा कि निवेशकों के हितों की रक्षा के लिए वह तीनों पर कार्रवाई कर रहा है। सेबी के मुताबिक, यह तीनों लोग डायरेक्ट या इनडायरेक्ट शेयरों की खरीदी या बिक्री नहीं कर सकते हैं। इसके अलावा हेमंत घई किसी भी तरह के निवेश की सलाह, खरीदी बिक्री की सलाह अगले आदेश तक नहीं दे सकते हैं।  

सेबी ने कहा कि एक अलग से बैंक खाता खोलकर इन तीनों ने जो भी कमाई शेयरों के जरिए की है, उसे जमा कराना होगा। यह रकम 15 दिनों के अंदर जमा करानी होगी। इन तीनों के अकाउंट से पैसे निकालने पर भी अगले आदेश तक प्रतिबंध लगा दिया गया है। सेबी ने यह भी कहा है कि सीएनबीसी आवाज को सेबी के इस ऑर्डर को दिखाना होगा। ताकि उसके दर्शक इस तरह के नियमों के उल्लंघन को जान सकें।    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *