इस साल की शुरुआत इंडियन रेलवे फाइनेंस के IPO से, 4,633 करोड़ रुपए जुटाएगी कंपनी

मुंबई– कैलेंडर साल का पहला प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) 18 जनवरी को खुलेगा और 20 को बंद होगा। इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन (IRFC) IPO से 4,633 करोड़ रुपए जुटाएगी। इसका मूल्य दायरा 25 से 26 रुपए तय किया गया है। इसी तरह दूसरा IPO इंडिगो पेंट्स 20 को खुलेगा और 22 को बंद होगा। कैलेंडर साल में आईपीओ की शुरुआत इन दोनों कंपनियों से होगी।

बता दें कि IRFC सरकारी कंपनी है। यह रेलवे विभाग की है। इसमें कम से कम 575 शेयर के लिए आवेदन कर सकते हैं। एक लॉट में 575 शेयर रखे गए हैं। अधिकतम 13 लॉट के लिए आवेदन किया जा सकता है। कुल 178 करोड़ शेयर जारी किए जाएंगे। रेलवे विभाग की इंडियन रेलवे कैटरिंग टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) पहले ही आईपीओ ला चुकी है। जबकि रेल विकास निगम का भी आईपीओ जल्द ही आने वाला है।

उधर पेंट्स सेक्टर की कंपनी इंडिगो पेंट्स IPO से 1 हजार करो़ड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखी है। इंडिगो पेंट्स में सिकोइया कैपिटल की बड़ी हिस्सेदारी है। पिछले हफ्ते सेबी ने इसे आईपीओ के लिए मंजूरी दी थी। कंपनी 300 करोड़ रुपए के लिए फ्रेश शेयर जारी करेगी। ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए 58.40 लाख शेयर जारी किए जाएंगे। इसमें सिकोइया कैपिटल और प्रमोटर्स हेमंत जालान अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे। इंडिगो पेंट्स के इस IPO का मैनेजमेंट कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, एडलवाइज फाइनेंशियल सर्विसेज और ICICI सिक्युरिटीज करेंगी।

कंपनी IPO से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल तमिलनाडु के पुड्डुकोट्टाई में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के विस्तार करने और सामान्य कॉर्पोरेट कार्यों के लिए करेगी। इसमें टिनटिंग मशीनों और गायरो शेकर्स की खरीद और कर्ज भुगतान शामिल है। पुणे की इस कंपनी के पास सितंबर तिमाही तक तीन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट रही, जो राजस्थान, केरल और तमिलनाडु में स्थित हैं। बता दें कि 2020 में कुल 16 कंपनियों ने IPO लॉन्च किए थे, जिसके तहत 31 हजार करोड़ रुपए जुटाए गए थे। इससे पहले 2019 में कुल 17 कंपनियों ने IPO के जरिए कुल 17,500 करोड़ रुपए जुटाए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *