प्राइवेट ही नहीं, सरकारी कंपनियों के शेयरों ने भी निवेशकों को दिया अच्छा-खासा मुनाफा

मुंबई– कोरोना के समय में केवल निजी कंपनियों के ही शेयरों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। बल्कि इस दौरान सरकारी कंपनियों के शेयरों का भी प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। इनके शेयरों ने भी निवेशकों की संपत्ति दोगुना कर दी है।  

सरकारी कंपनियों में जिन कंपनियों के शेयरों का बेहतर प्रदर्शन रहा है उसमें स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (सेल) के शेयर ने 191% का फायदा दिया है। इसका शेयर 23 मार्च को 20 रुपए था। अब यह करीबन 60 रुपए पर कारोबार कर रहा है। यह स्टील सेक्टर की कंपनी है जिसकी कोरोना के बाद डिमांड बढ़ने की उम्मीद है। भारत इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (बीईएल) के शेयरों ने भी 112% का रिटर्न दिया है। इसका शेयर मार्च में 56 रुपए पर था जो अब 115 रुपए से ऊपर कारोबार कर रहा है। 

इसी तरह भारत हैवी इलेक्ट्रिक लिमिटेड (भेल) का शेयर मार्च में 19 रुपए पर था। अब यह शेयर 38 रुपए पर है। यानी निवेशकों की संपत्ति इसमें दोगुना हो गई है। गेल इंडिया की बात करें तो इसका शेयर उस समय 65 रुपए था। यह अब 120 रुपए के आस-पास कारोबार कर रहा है। इसमें निवेशकों को 93% का फायदा मिला है। एनएमडीसी के शेयर ने 52% का फायदा दिया है। इसका शेयर 62 रुपए से बढ़कर 90 रुपए के पार कारोबार कर रहा है।  

ऑयल कंपनी ऑयल इंडिया के शेयर ने 84% का रिटर्न दिया है। यह शेयर मार्च में 66 रुपए पर कारोबार कर रहा था। यानी इस समय समय 110 रुपए के ऊपर कारोबार कर रहा है। बीमा कंपनी न्यू इंडिया अश्योरेंस का शेयर मार्च में 75 रुपए पर था। अब यह 78% ऊपर है। यानी इसका शेयर 133 रुपए पर कारोबार कर रहा है। नालको के शेयर ने निवेशकों को 77% का रिटर्न दिया है। इसका शेयर मार्च में 24 रुपए पर था। जीआईसी हाउसिंग फाइनेंस का शेयर मार्च में 52 रुपए से बढ़कर अब 90 रुपए के ऊपर है। इसने 75% का रिटर्न दिया है। पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन का शेयर मार्च में 74 रुपए पर कारोबार कर रहा था। इसने 64% का फायदा निवेशकों को दिया है।  

ऑयल कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन के शेयर ने 61% का रिटर्न दिया है। यह मार्च में 252 रुपए पर कारोबार कर रहा था। अब यह 400 रुपए के करीब है। यह कंपनी बिकने वाली है और कई कंपनियों ने इसके लिए बोली लगाई है। माना जा रहा है कि इसका सही वैल्यू 600 रुपए है और इसी वैल्यू पर इसमें कंपनियां बोली लगा सकती हैं। इन कंपनियों के अलावा जिन अन्य सरकारी कंपनियों ने अच्छा रिटर्न दिया है उसमें कॉनकार के शेयर ने 52%, हिंदुस्तान पेट्रोलियम के शेयर ने 52%, एनटीपीसी के शेयर ने 43%, इंडियन ऑयल के शेयर ने 35% और कोल इंडिया के शेयर ने 31% का रिटर्न दिया है।    

बता दें कि कोरोना में लॉकडाउन शुरू होने से पहले ही 23 मार्च को अधिकतर कंपनियों के शेयर निचले स्तर पर पहुंच गए थे। इन सभी कंपनियों के शेयर 23 और 24 मार्च को एक साल के निचले स्तर पर थे। वहां से अब तक के 9 महीनों में इन कंपनियों के शेयरों की अच्छी चाल रही है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *