रेलवे की इस कंपनी के शेयर मिल रहे हैं 11 फीसदी सस्ते, देखिए कमाई का मौका
मुंबई- केंद्र सरकार ने रेलवे की सब्सिडियरी कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड का शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत बाजार में बेचेगी। इस ऑफर फॉर सेल में सरकार 5.36 फीसदी हिस्सेदारी बेचने जा रही है। गैर-संस्थागत निवेशख गुरुवार को शेयर खरीदने के लिए बोली लगा सकेंगे। जबकि रिटेल निवेशक शुक्रवार 28 जुलाई को शेयर के लिए बोली लगा सकते हैं। इस ऑफर फॉर सेल में 119 रुपये शेयर का मूल्य तय किया गया है। यह बुधवार को बंद शेयर के भाव से 11 फीसदी सस्ता है।
वित्त मंत्रालय के तहत आने वाले डिपार्टमेंट ऑफ इंवेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट के सचिव तूहिन कांता पांडे ने ट्वीट कर कहा कि रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) का ऑफर फॉर सेल गैर-रिटेल निवेशकों के लिए गुरुवार 27 जुलाई को खुलेगा। रिटेल निवेशक शुक्रवार 28 जुलाई को ऑफर फॉर सेल में आवेदन कर सकते हैं।
रेल विकास निगम लिमिटेड के इस ऑफर फॉल सेल में 70,890,683 शेयर्स जो कि 3.40% हिस्सेदारी है वो बेचा जाएगा. इसके अलावा अलग से 40,866,394 इक्विटी शेयर्स जो कि 1.96% हिस्सेदारी है उसे अलग से बेचा जाएगा। कुल ऑफऱ का 0.5 फीसदी के बराबर शेयर्स कर्मचारियों को ऑफर किया जा सकता है। 5 लाख रुपये तक के शेयर्स के लिए कर्मचारी आवेदन कर सकते हैं।