बड़ी कंपनियों को सता रहा है डर, सूचनाओं के लीक होने से इनसाइडर ट्रेडिंग के मामले बढ़ सकते हैं

मुंबई- कॉर्पोरेट जगत को कर्मचारियों का घर से काम करने का तरीका अब खतरे के रूप में दिख रहा है। खबर है कि घर से काम कर रहे कर्मचारी कंपनियों की गुप्त सूचनाओं को लीक कर सकते हैं। इसलिए इन कंपनियों ने अब अलर्ट के रूप में इन कर्मचारियों पर नजर रखनी शुरू कर दी है।

बता दें कि कोरोना की वजह से कॉर्पोरेट जगत से लेकर पूरी बिजनेस इंडस्ट्री के कर्मचारी घर से काम कर रहे हैं। इसमें शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों के लिए खतरा है। इन कंपनियों की गुप्त सूचनाएं लीक होने की आशंका है। ऐसा इसलिए क्योंकि कर्मचारियों की घर से काम करने के लिए ऑफिस की तरह पूरा एक्सेस मिला हुआ है। ऐसे में कुछ पैसों की लालच में जानकारियां लीक हो सकती हैं।

सूत्रों के अनुसार बड़ी कंपनियों को इसका ज्यादा डर सता रहा है। कंपनियों के अलावा बैंक भी इसी तरह की आशंका के दबाव में हैं। हालांकि ज्यादातर कंपनियों और बैंकों ने अब इस बारे में संस्थानों को अलर्ट कर दिया है। इसके साथ ही वे कर्मचारियों पर नजर भी रख रहे हैं। कहा जा रहा है कि कॉर्पोरेट जगत कर्मचारियों पर नजर रखने के लिए सूचनाओं के इंटर्नल सिस्टम को अलर्ट पर किया हुआ है।

दरअसल कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों, डायरेक्टर्स और ऑडिटर्स घर से काम कर रहे हैं। ऐसे में आईटी टीम को इन लोगों की हर बात और मीटिंग की जानकारी हो जाती है। इसमें सबसे ज्यादा दिक्कत प्राइस सेंसिटिव इंफॉर्मेशन को लेकर है। इसी के आधार पर शेयरों में इनसाइडर ट्रेडिंग की जा सकती है। इसके साथ ही महत्वपूर्ण गुप्त आंकड़ों को भी लीक किए जाने की आशंका बनी रहती है।  

एक अग्रणी बैंक के अधिकारी के मुताबिक ज्यादा खतर वीडियो कांफ्रेसिंग के मामले में है। क्योंकि इसमें जो बातें होती हैं, वे बाहर तक जाती हैं और आईटी टीम के पास इसका एक्सेस होता है। इस तरह के कुछ मामले 2017 में भी आ चुके हैं। बैंकों और कॉर्पोरेट को डर है कि तिमाही वित्तीय परिणाम, पूंजी जुटाने या किसी और अन्य आंकड़ों को लेकर बातें बाहर जाती हैं तो इसका असर बुरा हो सकता है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *