भारत बांड इंडेक्स सिरीज के तहत एनएसई का दो इंडाइसेज लांच

मुंबई– नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) की सहायक कंपनी एनएसई इंडिसेज लिमिटेड ने निफ्टी भारत बांड इंडेक्स सीरीज के तहत दो और इंडाइसेज लांच किए। भारत बांड इंडेक्स सीरीज एक विशेष टार्गेट मैच्योरिटी स्ट्र्रक्चर का पालन करता है। इसमें हर इंडेक्स सरकारी संस्थानों द्वारा जारी किए गए और एक निश्चित वर्ष में परिपक्व होने वाले एएए रेटेड बांड के पोर्टफोलियो के परफॉर्मेंस का मूल्यांकन करता है।

दिसंबर 2019 में एनएसई इंडाइसेज ने भारत बांड इंडेक्स सीरीज के तहत पहले दो इंडेक्स लांच किए थे। ये अप्रैल 2023 और अप्रैल 2030 में परिपक्व होंगे। एनएसई के एमडी और सीईओ विक्रम लिमये ने कहा कि भारत बांड ईटीएफ कॉरपोरेट बांड मार्केट में छोटे निवेशकों की भागीदारी बढ़ाने में सफल रहा है। दिसंबर 2019 में लांच हुए पहले दो ईटीएफ में 50,000 से ज्यादा छोटे निवेशकों ने निवेश किया।

एनएसई इंडाइसेज के सीईओ मुकेश अग्रवाल ने कहा कि 2025 और 2031 में परिपक्व होने वाले इन नए निफ्टी भारत बांड इंडाइसेज को ट्रैक करने वाले आगामी भारत बांड ईटीएफ फिक्स्ड इनकम निवेशकों को निवेश के अतिरिक्त विकल्प प्रदान करेंगे। दोनों नए इंडाइसेज का बेस डेट 30 जून 2020 है और बेस वैल्यू 1,000 है। हर कैलेंडर तिमाही के आखिर में इन इंडिसेज को संतुलित किया जाएगा।

भारत बांड ईटीएफ का दूसरा ऑफर 14 जुलाई को आ रहा है। दूसरे ऑफर में सरकार 14,000 करोड़ रुपए तक जुटाना चाहती है। ऑफर 17 जुलाई को बंद हो जाएगा। मूल ऑफर 3,000 करोड़ रुपए का होगा, जबकि 11,000 करोड़ रुपए का ग्रीन शू ऑफशन होगा। इसका मतलब यह है कि ज्यादा आवेदन आने पर 3,000 करोड़ रुपए के ऊपर 11,000 करोड़ रुपए  का अतिरिक्त सब्सक्रिप्शन लिया जा सकता है। भारत बांड ईटीएफ सरकार का उत्पाद है। एडलवाइस एएमसी को इस डिजाइन और मैनेज करने की जिम्मेदारी दी गई है। यह ईटीएफ निफ्टी भारत बांड इंडिसेज में शामिल एएए रेटिंग वाली सरकारी कंपनियों के बांड में निवेश करता है। भारत बांड ईटीएफ-1 के जरिये सरकार ने 12,400 करोड़ रुपए जुटाए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *