रुचि सोया और आलोक इंडस्ट्रीज के शेयरों में उछाल पर सेबी कर सकती है जांच

मुंबई- योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद के स्वामित्व वाली रुचि सोया और आलोक इंडस्ट्रीज के शेयरों में भारी उछाल पर सेबी की भौहें तन गई है। खबर है कि सेबी इस मामले में जांच कर सकती है। उसने स्टॉक एक्सचेंज से भी इसकी जानकारी मांगी है।

रुचि सोया के शेयरों में लगातार तेजी पर विश्लेषकों ने सवाल उठाया था। इन सवालों के बाद से रुचि सोया के शेयरों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। रुचि सोया के शेयरों में हर रोज लोअर सर्किट लग रहा है। 29 जून को कंपनी शेयर बीएसई में 1535 रुपए प्रति शेयर के उच्चतम स्तर से पहुंचे थे। हालांकि, इस दिन 1507.30 पर बंद हुए थे। इसके बाद से यह लगातार गिरकर 2 जुलाई को 1227.80 रुपए प्रति शेयर तक पहुंच गया है।

29 जून से शेयरों में लगातार गिरावट के कारण रुचि सोया को काफी नुकसान हो रहा है। इन 4 दिनों में रुचि सोया के शेयर में 279.50 रुपए प्रति शेयर की गिरावट आ चुकी है। इसका असर कंपनी के मार्केट कैप पर भी पड़ा है। 29 जून को कंपनी का मार्केट कैप 44 हजार करोड़ रुपए के आसपास था, जो 2 जुलाई को गिरकर 36 हजार करोड़ रुपए के आसपास आ गया है। इस प्रकार रुचि सोया के मार्केट कैप में अब तक करीब 8 हजार करोड़ रुपए की कमी दर्ज की गई है।

कर्ज के चलते दिवालिया होने के कारण दिसंबर 2019 में बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद ने रुचि सोया को 4350 करोड़ रुपए में खरीदा था। इसके बाद रुचि सोया 27 जनवरी को 16.9 रुपए प्रति शेयर पर बाजारों में री-लिस्ट हुई थी। तब से अब तक रुचि सोया के शेयर 1535 के उच्चतम स्तर तक पहुंच गए हैं। यानी रुचि सोया ने अपने निवेशकों को इस अवधि में 90 गुना तक का रिटर्न दिया है।

सेबी को इस बात की जांच करनी चाहिए कि री-लिस्टिंग के 5 महीने बाद भी कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 99 फीसदी से ज्यादा क्यों है? पतंजलि के पास रुचि सोया की 98.87 फीसदी हिस्सेदारी है। निवेशकों की अन्य श्रेणियों के पास कंपनी के मात्र 33.4 लाख शेयर ही मौजूद हैं। लिहाजा इसके बहुत ही कम शेयरों की रोज खरीद फरोख्त हो रही है।

रुचि सोया के शेयरों में पिछले पांच महीने में 90 गुना और आलोक इंडस्ट्रीज के शेयरों में पिछले 6 महीने में 20 गुना तक की बढ़ोतरी हो चुकी है। रुचि सोया की तरह बीएसई में आलोक इंडस्ट्रीज के शेयरों में भी तेजी का माहौल जारी है। 1 जनवरी को आलोक इंडस्ट्रीज के शेयर 2.99 रुपए प्रति शेयर पर बंद हुए थे, जो 2 जुलाई को 58.50 रुपए प्रति शेयर पर पहुंच गए हैं। इस प्रकार बीते 6 महीनों में आलोक इंडस्ट्रीज के शेयरों में 20 गुना से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *