क्विक हील द्वारा ‘कोविड-19 वारियर्स’ के लिए इम्यूनिटी बढ़ाने वाली आयुर्वेदिक दवा का वितरण

मुंबई-विश्व अर्थव्यवस्था को कोविड-19 की वजह से कई बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। क्विक हील सीएसआर ने ‘कोविड-19 वारियर्स’ को समर्थन देने के लिए श्री विश्ववती आयुर्वेदिक चिकित्सालय और अनुसंधान केंद्र के साथ साझेदारी की है, जिसके तहत एक लाख से अधिक इम्यूनिटी बढ़ाने वाली आयुर्वेदिक दवा रस माधव वटी का वितरण किया गया है।

औषधीय और हर्बल अर्क से बनाई गई, और खाद्य और औषधि प्रशासन (एफडीए) से अनुमोदित, यह दवा उन बैक्टीरिया और वायरल संक्रमणों के खिलाफ इम्यूनिटी को मजबूत करती है, जिनकी वजह से सर्दी, खांसी, शरीर में दर्द और थकान जैसी समस्याएं होती हैं। यह दवा खून भी साफ़ करती है, श्वसन प्रणाली बेहतर बनाती है और पाचन में भी सुधार करती है।

क्विक हील टेक्नोलॉजीज़ लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ. कैलाश काटकर ने कहा, “एक जिम्मेदार कॉर्पोरेट नागरिक के रूप में, यह हमारा कर्तव्य है कि हम आगे आकर उन असली योद्धाओं को सुरक्षित रखें जो वायरस के मोर्चे में आगे रहकर देश की सेवा कर रहे हैं। क्विक हील टेक्नोलॉजीज़ में हम श्री विश्ववती आयुर्वेदिक चिकित्सालय और अनुसंधान केंद्र के साथ साझेदारी करके काफ़ी खुश हैं, जिसके साथ हम आयुर्वेदिक दवाओं के ज़रिये ‘कोविड-19 वारियर्स’ को सुरक्षित रखने में योगदान दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *