आईसीआईसीआई–वीडियोकॉन मामला: व्हिसलब्लोअर से सीबीआई जांच तक, ऐसे सामने आया देश के सबसे चर्चित बैंकिंग घोटालों में एक
मुंबई- 2018 में आईसीआईसीआई बैंक-वीडियोकॉन ऋण विवाद सार्वजनिक रूप से सामने आया, जिसके चलते सीईओ चंदा कोचर को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा। उन पर आईसीआईसीआई बैंक द्वारा वीडियोकॉन समूह को दिए गए ऋणों और उनके पति दीपक कोचर की कंपनी द्वारा प्राप्त रिश्वत में हितों के टकराव और लेन-देन के आरोप लगे थे। एक मुखबिर ने इस मुद्दे को उठाया, जिसके बाद सीबीआई, ईडी और आरबीआई ने जांच शुरू की।
जांच में कॉर्पोरेट गवर्नेंस में कई खामियां उजागर हुईं, जिसके चलते अक्टूबर 2018 में कोचर को पद छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा और बाद में उन पर, उनके पति और वीडियोकॉन के प्रमोटर पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगे।
व्हिसलब्लोअर के आरोप:
2018 की शुरुआत में, व्यवसायी अरविंद गुप्ता ने आरोप लगाया कि कोचर के नेतृत्व में आईसीआईसीआई बैंक ने वीडियोकॉन समूह की संस्थाओं को गलत तरीके से बड़े ऋण स्वीकृत किए।
हितों का टकराव: मुख्य मुद्दा यह था कि ये ऋण कथित तौर पर कोचर के पति दीपक कोचर और वीडियोकॉन के प्रमोटर वेणुगोपाल धूत के स्वामित्व वाली कंपनी (न्यूपावर रिन्यूएबल्स) को लाभ पहुँचाने के बदले में दिए गए थे। सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) सहित नियामकों और जाँच एजेंसियों ने ₹3,250 करोड़ के ऋण की जाँच शुरू की। बढ़ते दबाव का सामना करते हुए, चंदा कोचर ने अक्टूबर 2018 में अपना कार्यकाल समाप्त होने से पहले ही आईसीआईसीआई बैंक के सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया, क्योंकि घोटाला और गहरा गया था।
2018 की घटनाओं ने एक बड़े कॉर्पोरेट घोटाले की शुरुआत की, जिसने महत्वपूर्ण शासन विफलताओं को उजागर किया और चंदा कोचर के लिए गंभीर परिणाम लाए, जिससे उनकी विरासत को मौलिक रूप से नया रूप मिला। भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (एसईबीआई) ने वीडियोकॉन ऋण मामले में आईसीआईसीआई बैंक और उसकी प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (एमडी एंड सीईओ) चंदा कोचर को नोटिस जारी किया है, जिसमें उनके पति दीपक कोचर द्वारा प्रवर्तित कंपनी न्यूपॉवर रिन्यूएबल्स भी शामिल है।
घटना के सामने आने के बाद बैंक ने स्टॉक एक्सचेंज को दिए एक बयान में कहा, “एमडी एवं सीईओ और बैंक को सेबी से 24 मई, 2018 को एक नोटिस प्राप्त हुआ। यह नोटिस बैंक और वीडियोकॉन ग्रुप के बीच लेन-देन और वीडियोकॉन ग्रुप तथा नुपॉवर के बीच कथित तौर पर हुए कुछ लेन-देन के संबंध में सेबी द्वारा पूछे गए प्रश्नों के जवाब में बैंक/उसके एमडी एवं सीईओ द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर जारी किया गया है। नुपॉवर एक ऐसी इकाई है जिसमें एमडी एवं सीईओ के पति दीपक कोचर के आर्थिक हित हैं।

