इन दो शेयरों में 270 दिनों में मिल सकता है 19 पर्सेंट तक भारी मुनाफा
मुंबई- आज हम आपके लिए लाए हैं दो शेयर। इनमें से एक शेयर में 19 पर्सेंट और एक में 14 पर्सेट तक का मुनाफा मिलने की उम्मीद है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने शेयरों की इस दुनिया में दो चुनिंदा शेयरों को शामिल किया है।
इसमें पहला शेयर फ्यूजन माइक्रो का है। इसे 630 रुपये के भाव पर खरीदने की सलाह है और यह शेयर आगे 759 रुपये तक जा सकता है। इस आधार पर इसमें 19 पर्सेंट तक का मुनाफा मिलने की उम्मीद है। इस कंपनी को जून तिमाही में 120 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इसमें प्रमोटरों की हिस्सेदारी 68 पर्सेंट है। पिछले साल इस शेयर का भाव इसी समय 321 रुपये था यानी तब से अब तक इसने एक लाख रुपये को दो लाख रुपये बना दिया है।
दूसरा शेयर एस्टर डीएम का है। इसमें 14 पर्सेंट का फायदा मिलने की संभावना है। इस शेयर को 323 रुपये के लक्ष्य पर खरीदने की सलाह है और यह आगे 374 रुपये तक जा सकता है। इस कंपनी को जून तिमाही में 53 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। प्रमोटरों की हिस्सेदारी इसमें 42 पर्सेंट है। पिछले साल यह शेयर 200 रुपये के भाव पर था, यानी तब से अब तक इसने एक लाख के निवेश को 1.50 लाख रुपये से ज्यादा बना दिया है।