अमेजन अगले हफ्ते से दूसरे चरण की छंटनी शुरू करेगी, 30,000 कर्मचारियों को बाहर करने का लक्ष्य

मुंबई-अमेजन अगले हफ्ते से दूसरे चरण की छंटनी की तैयारी कर रही है। 30,000 कर्मचारियों की छंटनी के लक्ष्य के तहत इसने अक्तूबर में 14,000 लोगों को कंपनी से बाहर कर दिया था। दुनिया के सबसे बड़े ई-टेलर का यह अब तक का सबसे बड़ा छंटनी अभियान है। सूत्रों ने बताया, छंटनी का दौर मंगलवार से शुरू हो सकता है।

सूत्रों के मुताबिक, इस छंटनी से अमेजन वेब सर्विसेज, रिटेल, प्राइम वीडियो और पीपल एक्सपीरियंस एंड टेक्नोलॉजी इकाइयां प्रभावित होंगी। हालांकि, इसका सटीक दायरा अभी स्पष्ट नहीं है। यह छंटनी कंपनी के कुल करीब 16 लाख कर्मचारियों में से कुछ हिस्से को प्रभावित करेगी। फिर भी कार्यालय कर्मचारियों की संख्या में यह एक बड़ी कटौती है। वैश्विक स्तर पर अमेजन के अधिकांश कर्मचारी फुलफिलमेंट सेंटर और वेयरहाउस में काम करते हैं।

अक्तूबर में कंपनी ने छंटनी किए गए कर्मचारियों को 90 दिनों तक वेतन पर रहने की मंजूरी दी थी, ताकि वे आंतरिक पदों के लिए आवेदन कर सकें या बाहर अवसर तलाश सकें। यह अवधि सोमवार को समाप्त हो रही है, जो नई छंटनी शुरू होने से एक दिन पहले है। यह घटना मेटा प्लेटफॉर्म्स के रियलिटी लैब्स विभाग से 1,000 से अधिक नौकरियों में कटौती शुरू करने के कुछ हफ्तों बाद हुई है, जो वर्चुअल रियलिटी और मेटावर्स उत्पादों से संसाधनों को एआई वियरेबल्स और फोन फीचर्स की ओर पुनर्निर्देशित करने की योजना का हिस्सा है।

भारत में 1,000 की गई थी नौकरी

भारत में छंटनी के पिछले दौर में वित्त, विपणन, मानव संसाधन और प्रौद्योगिकी विभागों में 800 से 1000 पदों पर छंटनी हुई थी। हाल में अमेज़न के भारत के कंट्री हेड अमित अग्रवाल ने कहा, हम सबसे बड़ा स्टार्टअप बनना चाहते हैं। एआई संचालित दुनिया में यह और भी महत्वपूर्ण हो जाता है। हम कम संसाधनों के साथ एक स्टार्टअप की तरह काम करना चाहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *