ब्रोकरेज हाउसों की पसंद बने टाटा ग्रुप के तीन शेयर, 30% तक रिटर्न की संभावना

मुंबई- वैश्विक बाजारों से पॉजिटिव रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार के गुरुवार (22 जनवरी) को राहत की सांस लेते हुए बढ़त के साथ खुले। अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के ग्रीनलैंड विवाद को लेकर यूरोप पर टैरिफ लगाने की धमकी को वापस ले लिया। इसके चलते वैश्विक बाजारों ने राहत की सांस ली और इसका असर घरेलू बाजारों पर भी देखने को मिल रहा है। ब्रोकरेज हाउसेस ने टाटा ग्रुप की तीन अलग-अलग स्टॉक्स पर खरीदारी की सलाह दी है। उनका कहना है कि ये स्टॉक्स निवेशकों को 30  प्रतिशत तक रिटर्न दे सकते हैं।  

Rallis India पर टारगेट प्राइस: ₹300

ब्रोकरेज फर्म एचएसबीसी ने रैलिस इंडिया पर अपनी रेटिंग को अपग्रेड कर खरीदने की सलाह दी है। स्टॉक का लक्ष्य 300 रुपये प्रति शेयर तय किया है। यानी 27 प्रतिशत की तेजी की संभावना है। रैलिस इंडिया लिमिटेड के शेयर में गुरुवार (22 जनवरी) को शुरुआती कारोबार में जोरदार तेजी देखने को मिली और यह 15 प्रतिशत तक उछल गए।  

Tata Communications पर टारगेट प्राइस: ₹2,100

नुवामा इक्विटीज ने टाटा कम्युनिकेशंस को खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस 2,100 रुपये रखा है। यह शेयर के पिछले बंद भाव 1617 रुपये से 30 फीसदी ज्यादा है। ब्रोकरेज ने कहा कि हम कंपनी स्पेशन टेक्नोलॉजी और टेलीकम्युनिकेशन आधारित कारोबार को लेकर अब भी सकारात्मक बने हुए हैं।

मोतीलाल ओसवाल ने टाटा कम्युनिकेशंस पर 1,790 रुपये का टारगेट दिया है और अपनी ‘न्यूट्रल’ रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि जून 2023 की विश्लेषक बैठक के बाद से शेयर ने कोई खास रिटर्न नहीं दिया है। इस दौरान कीमत में लंबा सुधार देखने को मिला। अब यह शेयर एक साल आगे के अनुमानित एंटरप्राइज वैल्यू और ऑपरेटिंग प्रॉफिट रेश्यो के आधार पर करीब 10.5 गुना पर कारोबार कर रहा है। यह स्तर इसके लंबे समय के औसत के आसपास है।

Indian Hotels पर टारगेट प्राइस: ₹850

मोतीलाल ओसवाल ने इंडियंस होटल्स कंपनी लिमिटेड पर खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 850 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर 30 प्रतिशत का रिटर्न दे सकता है। इंडियंस होटल्स के शेयर बुधवार को 654 रुपये पर बंद हुए। ब्रोकरेज ने कहा कि आईएचसीएल का भविष्य मजबूत बना हुआ है। इसका आधार उसके मूल कारोबार में लगातार बढ़ती मांग है। नए और नए तरीके से बनाया कारोबार भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *