चांदी ने रचा इतिहास: एक झटके में 10,000 रुपये की तेजी, भाव 3 लाख रुपये प्रति किलो के पार

मुंबई-राष्‍ट्रीय राजधानी के सराफा बाजार में चांदी लगातार 7वें सत्र में चढ़ी। चांदी की कीमत में 10,000 रुपये का भारी उछाल आया। इससे इस सफेद धातु का भाव रिकॉर्ड 3 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के पार चला गया। वहीं, सोने के दाम भी 1,900 रुपये चमके। पीली धातु बढ़कर 1.48 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के नए ऊंचे स्तर पर पहुंच गई। सराफा कारोबारियों के मुताबिक, देश और दुनिया भर में इन कीमती धातुओं की मांग बढ़ी है। इसी वजह से चांदी की कीमतों में यह जबरदस्त तेजी देखी गई।

सोमवार को चांदी का कारोबार 3,02,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ। यह पहली बार है जब चांदी का बंद भाव 3 लाख रुपये के पार गया है। शुक्रवार को चांदी 2,92,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। निवेशकों की मजबूत मांग और सकारात्मक वैश्विक रुझानों से वायदा कारोबार में भी सोमवार को चांदी की कीमत में जोरदार तेजी आई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में मार्च में सप्‍लाई वाली चांदी का वायदा भाव 16,438 रुपये यानी करीब छह फीसदी की भारी तेजी के साथ 3,04,200 रुपये प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।

स्थानीय सराफा बाजार में सोने की कीमतों में भी मजबूती बनी रही। यह भी नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। सोना 1,48,100 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी टैक्‍स सहित) के भाव पर पहुंच गया। यह शुक्रवार के 1,46,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर से 1,900 रुपये ज्यादा है। विशेषज्ञों का कहना है कि कीमती धातुओं की मांग लगातार बढ़ रही है। साथ ही, दुनिया भर में आर्थिक अनिश्चितताएं बनी हुई हैं। ऐसे में निवेशक सुरक्षित निवेश के तौर पर सोना और चांदी जैसी चीजों की ओर रुख कर रहे हैं।  

चांदी ने 2025 की रफ्तार को बरकरार रखते हुए करीब 30 फीसदी का ‘रिटर्न’ दिया है। औद्योगिक कमी और भू-राजनीतिक बदलावों के सहज प्रभाव के कारण चांदी करीब 94 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गई है। चांदी ने 2025 की रफ्तार को बरकरार रखते हुए करीब 30 फीसदी का ‘रिटर्न’ दिया है। औद्योगिक कमी और भू-राजनीतिक बदलावों के सहज प्रभाव के कारण चांदी करीब 94 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *