वैश्विक मांग का असर: 2025 में ऑटो निर्यात 24% उछला, कारों और दोपहिया वाहनों की रही सबसे ज्यादा मांग

मुंबई- विदेशी बाजारों में कारों, दोपहिया वाहनों और वाणिज्यिक वाहनों की मजबूत मांग के चलते 2025 में देश से ऑटोमोबाइल निर्यात में 24 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। कुल निर्यात पिछले वर्ष 63.25 लाख यूनिट के पार पहुंच गया। 2024 में यह 50.98 लाख था। यात्री वाहनों का निर्यात 8,63,233 यूनिट रहा। 2024 के 7,43,979 यूनिट की तुलना में यह 16 प्रतिशत अधिक है।

यूटिलिटी वाहनों की डिलीवरी पिछले वर्ष 32 प्रतिशत बढ़कर 4,27,219 यूनिट तक पहुंच गई। यात्री कारों की डिलीवरी 3 प्रतिशत बढ़कर 4,25,396 यूनिट रही। मध्य पूर्व, अफ्रीका और लैटिन अमेरिका सहित अधिकांश बाजारों में मांग स्थिर बनी हुई है। मारुति सुजुकी ने 3.95 लाख यूनिट्स की डिलीवरी के साथ बाजार में अग्रणी स्थान हासिल किया। भारत से होने वाले सभी यात्री वाहन निर्यात में मारुति सुजुकी का योगदान 46 प्रतिशत है।

दोपहिया वाहनों का निर्यात 2024 के 39.77 लाख यूनिट की तुलना में 24 प्रतिशत बढ़कर 49.40 लाख यूनिट हो गया। मोटरसाइकिलों का निर्यात 27 प्रतिशत बढ़कर 43.02 लाख और स्कूटरों का निर्यात 8 प्रतिशत बढ़कर 6,20,241 यूनिट रहा। तीन पहिया वाहनों का निर्यात पिछले वर्ष 43 प्रतिशत बढ़कर 4,25,527 यूनिट हो गया। वाणिज्यिक वाहनों का निर्यात 27 प्रतिशत बढ़कर 91,759 यूनिट हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *