अनिल अंबानी के बेटे जय अनमोल से ईडी ने की पूछताछ, आज भी हो सकती है जांच

मुंबई- प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को उद्योगपति अनिल अंबानी के बेटे जय अनमोल अंबानी से दिल्ली में पूछताछ की है। यह पूछताछ बैंक लोन फ्रॉड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की गई है। ED ने 34 वर्षीय जय अनमोल का बयान प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत दर्ज किया गया है। पूछताछ की प्रक्रिया शनिवार को भी जारी रहने की संभावना है।

ED की यह जांच यस बैंक से जुड़े एक मामले से संबंधित है। अधिकारियों के मुताबिक, 31 मार्च 2017 तक यस बैंक ने अनिल अंबानी की रिलायंस ADAG ग्रुप को करीब ₹6,000 करोड़ का लोन दिया हुआ था। एक साल में 31 मार्च 2018 तक यह रकम दोगुनी होकर ₹13,000 करोड़ पहुंच गई।

ED को शक है कि इस लोन देने में फ्रॉड हुआ और मनी लॉन्ड्रिंग भी की गई। मामले में ED पहले भी दस्तावेज और वित्तीय रिकॉर्ड की जांच कर चुकी है। ED और CBI यस बैंक धोखाधड़ी मामले में अनिल अंबानी से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी कर चुकीं हैं।

इससे पहले CBI ने रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी के बड़े बेटे जय अनमोल के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था। आरोप है कि रिलायंस होम फाइनेंस और रिलायंस कॉमर्शियल फाइनेंस से जुड़ी कंपनियों ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के साथ 228.06 करोड़ रुपए का धोखाधड़ी किया।

CBI अधिकारियों के मुताबिक, रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड (RHFL) और रिलायंस कॉमर्शियल फाइनेंस लिमिटेड (RCFL) ने यूनियन बैंक से अलग-अलग लोन लिए थे। ये लोन जनरल पर्पज कॉर्पोरेट लोन के नाम पर लिए गए, लेकिन इनका इस्तेमाल नियमों के खिलाफ दूसरी जगह डायवर्ट कर दिया गया। जय अनमोल पहली बार किसी बड़े क्रिमिनल केस में सीधे आरोपी बने हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *