कॉरपोरेट लोन की मांग में तेजी, एसबीआई ने अब तक 7 लाख करोड़ रुपये की ऋण मंजूरी दी
मुंबई- देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के चेयरमैन सीएस शेट्टी का मानना है कि चालू वित्त वर्ष की शेष दो तिमाहियों में बैंकों की कॉरपोरेट उधारी की मांग दो अंकों में पहुंच जाएगी। एसबीआई ने अभी तक 7 लाख करोड़ रुपये के कॉरपोरेट लोन को मंजूर किया है।इनमें अब तक उपयोग नहीं की गई कार्यशील पूंजी की सीमा और सावधि ऋण शामिल हैं। इन्हें वर्तमान में वितरित किया जा रहा है। इसके अलावा, इसमें कई परियोजना ऋण भी शामिल हैं जिन पर वर्तमान में चर्चा चल रही है।
एसबीआई चेयरमैन ने कहा, कॉरपोरेट ऋण जो काफी समय से पिछड़ रहा था, दूसरी तिमाही में 7.1 प्रतिशत की वृद्धि के साथ सुधर गया है। आर्थिक गतिविधियों में सुधार से कार्यशील पूंजी का उपयोग भी बढ़ रहा है, जो हर तिमाही के साथ मजबूत होता जा रहा है। टर्म लोन जो पहले से स्वीकृत हैं और वितरण के अधीन हैं, उन्हें निकाला जा रहा है। बैंक को ऋण वृद्धि को बढ़ावा देने और 5-6 वर्षों में 15 प्रतिशत का पूंजी पर्याप्तता अनुपात बनाए रखने के लिए इक्विटी पूंजी की जरूरत नहीं है।

