आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लार्ज कैप में 10 लाख रुपये का निवेश बन गया 1.13 करोड़ रुपये

मुंबई- मिड और स्मॉलकैप शेयरों की कीमतें हाल में तेजी से बढ़ी हैं। इसके चलते निवेशकों को सतर्क रहना चाहिए और लार्ज कैप में निवेश पर विचार करना चाहिए। बाजार के इस माहौल में लार्ज कैप बेहतर जोखिम-समायोजित रिटर्न दे सकते हैं। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल के फंड मैनेजर अनिश तवाकले कहते हैं, लार्ज कैप में निवेश से अशांत समय में स्थिरता मिलती है। लंबी अवधि में संपत्ति निर्माण में मदद मिलती है।

लार्ज कैप म्यूचुअल फंड्स में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लार्ज कैप लगातार अच्छे प्रदर्शन के कारण सबसे अलग है। मई 2008 में लॉन्च यह फंड 17 साल से अधिक का हो चुका है। इस स्कीम का निवेश शीर्ष-100 कंपनियों में होता है, जो बाजार पूंजी के हिसाब से सबसे बड़ी हैं। यह फंड किसी भी सेक्टर में बहुत ज्यादा झुकाव नहीं रखता, लेकिन सेक्टर के भीतर सबसे उम्मीद वाली कंपनियों का चयन करता है। इसका एसेट अंडर मैनेजमेंट 75,863 करोड़ रुपये है।

तवाकले के अनुसार, किसी भी कंपनी को इस पोर्टफोलियो में शामिल होने के लिए मुनाफे का सच्चा ट्रैक रिकॉर्ड होना चाहिए। वह मार्केट लीडर हो। 17 साल मे इस फंड ने बाजार की कई घटनाओं का सामना किया है। जैसे 2008 का वित्तीय संकट, 2013 में ब्याज दर वृद्धि और 2020 में कोविड-19 महामारी। इन सभी दौर में फंड ने कम उतार-चढ़ाव दिखाया और उन निवेशकों को अच्छा अनुभव दिया जो लंबे समय तक निवेश में बने रहे।

लार्जकैप कंपनियों का मजबूत फंडामेंटल ट्रैक रिकॉर्ड होता है, जो उन्हें मिडकैप और स्मॉलकैप की तुलना में कम उतार-चढ़ाव वाला बनाता है।किसी ने शुरुआत में (23 मई, 2008) में इस फंड में 10 लाख रुपये का निवेश किया होगा तो यह इस साल 31 अक्तूबर तक 1.13 करोड़ हो गया होगा। सालाना 15 फीसदी चक्रवृद्धि रिटर्न। इस दौरान बेंचमार्क निफ्टी-100 टीआरआई में यही निवेश 68.9 लाख हुआ, जो 11.3 फीसदी रिटर्न है।

शुरुआत से 10,000 रुपये के एसाईपी के तहत लार्जकैप मे कुल 21 लाख का निवेश करने पर यह रकम अब 95.8 लाख रुपये हो जाती। यानी 15.5 फीसदी का दमदार रिटर्न। इस दौरान बेंचमार्क निफ्टी-100 टीआरआई में 13.8 फीसदी का रिटर्न मिला है। तीन और पांच वर्षों में फंड ने 17.8 व 22.1 फीसदी रिटर्न दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *