कंडोम बनाने वाले शेयर ने दो महीने में दो लाख रुपये को बना दिया पांच लाख रुपये

मुंबई: अनोंदिता मेडिकेयर लिमिटेड (Anondita Medicare Ltd) को मार्केट में लिस्ट हुए अभी पूरी तरह दो महीने भी नहीं हुए हैं, लेकिन इतने समय में इसने निवेशकों को आईपीओ प्राइस के मुकाबले 250 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। यह स्टॉक एनएसई पर 1 सितंबर 2025 को लिस्ट हुआ था। लिस्टिंग के बाद से इसमें कई बार अपर सर्किट लग गया है। मंगलवार को भी एनएसई पर इसमें 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा। इस तेजी के साथ यह शेयर 514.65 रुपये पर बंद हुआ।

इस शेयर का आईपीओ प्राइस 145 रुपये था। 1 सितंबर को एनएसई पर इसकी लिस्टिंग 90 फीसदी प्रीमियम के साथ 275.50 रुपये पर हुई थी। ऐसे में इसने लिस्टिंग पर ही निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा दिया था। यह मुनाफा लिस्टिंग के बाद भी जारी है।  लिस्टिंग प्राइस के मुकाबले इसमें अब तक करीब 87 फीसदी की तेजी आई है।

इस शेयर ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। निवेशकों को इस आईपीओ के कम से कम दो लॉट बुक कराने थे। इसके लिए 2.90 लाख रुपये निवेश करने पड़े। जिन-जिन निवेशकों को दो लॉट मिले होंगे, उनकी 2.90 लाख रुपये की रकम बढ़कर आज 7.25 लाख रुपये हो चुकी होगी। यानी उन्हें दो महीने में 4.35 लाख रुपये का फायदा हो चुका होगा।

अनोंदिता मेडिकेयर पुरुषों के लिए फ्लेवर्ड कंडोम बनाती है। कंपनी अपने प्रोडक्ट्स को COBRA ब्रांड के नाम से बेचती है। उत्तर प्रदेश के नोएडा में कंपनी की फैक्ट्री है, जहां वह हर साल 56.2 करोड़ कंडोम बनाती है। कंपनी अपने प्रोडक्ट्स को दक्षिण-पूर्व एशिया, अफ्रीका और मध्य पूर्व देशों में भी एक्सपोर्ट करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *