खुलते ही पूरा भर गया यह आईपीओ, पहले दिन 27 गुना का मिला जोरदार रिस्पांस
मुंबई- हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड आईपीओ 5 अगस्त से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। पहले ही घंटे में यह आईपीओ पूरी तरह भर गया। शाम को यह 27 गुना से ज्यादा भर गया। रिटेल निवेशकों ने जमकर पैसे लगाए हैं। उनका हिस्सा भी 27 गुना से ज्यादा भरा है।
यह इश्यू 130 करोड़ रुपये का है, जिसमें 97.52 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू शामिल है, जिसके तहत कंपनी 1.39 करोड़ नए इक्विटी शेयर जारी करेगी। इसके साथ ही 32.48 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) भी शामिल है, जिसके तहत 0.46 करोड़ शेयर बिक्री के लिए रखे जाएंगे।
Highway Infrastructure IPO का प्राइस बैंड 65 से 70 रुपये प्रति शेयर है। खुदरा निवेशकों के लिए न्यूनतम लॉट साइज 211 शेयर है, यानी कम से कम 13,715 रुपये का निवेश आवश्यक होगा। वहीं, छोटे गैर-संस्थागत निवेशकों (sNII) के लिए 14 लॉट यानी 2,954 शेयरों का निवेश लगभग 2,06,780 रुपये तक होगा, जबकि बड़े गैर-संस्थागत निवेशकों (bNII) को 68 लॉट यानी 14,348 शेयरों पर 10,04,360 रुपये तक का निवेश करना होगा।
यह आईपीओ 7 अगस्त को बंद होगा। शेयर अलॉटमेंट को संभवतः 8 अगस्त को अंतिम रूप दिया जाएगा। 11 अगस्त को डीमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट होंगे और कंपनी को 12 अगस्त को BSE, NSE पर शेयर के लिस्ट होने की उम्मीद है। बाजार सूत्रों के अनुसार अनलिस्टेड मार्केट में Highway Infrastructure IPO GMP 40 रुपये है जो कैप प्राइस की तुलना में 57.1 प्रतिशत अधिक है।

