यूएई के रास अल खैमाह शहर में पहली छमाही में 6 फीसदी बढ़े पर्यटक
मुंबई- रास अल खैमाह पर्यटन विकास प्राधिकरण के मुताबिक, पहली छमाही में रिकॉर्ड 6.54 लाख पर्यटक आए हैं। सालाना आधार पर 6 फीसदी अधिक है। राजस्व 9 फीसदी बढ़ा है। प्राधिकरण की सीईओ राकी फिलिप्स ने कहा, यह उपलब्धियां रास अल खैमाह के पर्यटन प्रस्तावों की मजबूती और उसकी केंद्रित रणनीति का स्पष्ट प्रमाण हैं। 2030 तक सालाना 35 लाख से अधिक पर्यटकों की उम्मीद है।
प्रमुख बाजारों में भारत से आने वाले पर्यटकों की संख्या सालाना आधार पर 25 फीसदी बढ़ गई। ब्रिटेन से आने वाले पर्यटकों की संख्या पांच फीसदी, चीन से 9.2 फीसदी और रूस से आने वाले पर्यटकों में सात फीसदी की तेजी रही। रोमानिया के पर्यटकों की संख्या 65 फीसदी, पोलैंड की 56 फीसदी, उज्बेकिस्तान की 47 फीसदी और बेलारूस के पर्यटकों की संख्या में 30 फीसदी बढ़ोतरी रही। इन सभी स्थानों से रास अल खैमाह के लिए सीधे उड़ान सेवा हैं। रास अल खैमाह में दुनियाभर के बड़े ब्रांड वाले होटल हैं। इनमें फोर सीजन और ताज समूह सहित अन्य होटल शामिल हैं।