दो दिन में बाजार की गिरावट से निवेशकों के डूबे 7.73 लाख करोड़
मुंबई- भारतीय शेयर बाजार में दो दिनों की भारी गिरावट से निवेशकों के 7.73 लाख करोड़ रुपये डूब गए हैं। इन दो दिनों में बीएसई का सेंसेक्स 1200 अंकों से ज्यादा टूट गया। उधर, रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 6 दिनों में 10 फीसदी टूट गया। पिछले 10 दिनों में इसने निवेशकों को 2 लाख करोड़ रुपये का घाटा दिया है।
लिस्टेड कंपनियोंक का मार्केट कैप 252 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है। अकेले सोमवार को ही इसमें 5 लाख करोड़ रुपये के करीब कमी आई थी। सोमवार को बैंकिंग और रिलायंस के शेयर ने बाजार को नीचे गिराया। रिलायंस का शेयर करीबन 4 फीसदी टूटकर बंद हुआ। शुक्रवार को इसका रिजल्ट घोषित हुआ था।
रिलायंस का मार्केट कैप 24 अप्रैल को 19 लाख करोड़ रुपये था। सोमवार को यह घटकर 17 लाख करोड़ रुपये हो गया। उधर अदाणी विल्मर का शेयर 800 के पार जाने के बाद 5 दिनों से लगातार लोअर सर्किट में बंद हो रहा है। यह सोमवार को 650 रुपये के करीब बंद हुआ। विदेशी निवेशकों ने शुक्रवार को 5,518 करोड़ रुपये की निकासी की थी।