सीसीटीवी कैमरा बनाने वाली और एनएसडीएल के आईपीओ की ये है तारीख
मुंबई: सीसीटीवी कैमरा बनाने वाली आदित्य इंफोटेक आईपीओ बाजार में दस्तक देने वाली है। कंपनी IPO के जरिए 1,300 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। यह IPO अगले सप्ताह मंगलवा यानी 29 जुलाई को खुलेगा। निवेशक इसमें आगामी 31 जुलाई तक पैसे लगा सकते हैं।
शेयर का प्राइस बैंड 640 रुपये से 675 रुपये के बीच तय किया गया है। दरअसल, आदित्य इंफोटेक के IPO को दो हिस्सों में बांटा गया है। पहला, कंपनी 500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी। दूसरा, कंपनी के मालिक (प्रमोटर) 800 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे।
इस आईपीओ प्रक्रिया के दौरान कंपनी नए शेयर जारी करके जो राशि जुटाएगी, उसमें से 375 करोड़ रुपये का उपयोग पुराने कर्ज चुकाने में होगा। इसके अलावा, कुछ पैसे का इस्तेमाल कंपनी के सामान्य कामकाज के लिए भी किया जाएगा। सेबी के पास दाखिल डीआरएचपी के मुताबिक मार्च 2024 तक कंपनी पर लगभग 405 करोड़ रुपये का कर्ज था।
आदित्य इंफोटेक ‘सीपी प्लस’ ब्रांड के तहत कई तरह के वीडियो सिक्योरिटी एवं सर्विलांस प्रोडक्ट बनाती और बेचती है। कंपनी के ये प्रोडक्ट आंध्र प्रदेश के प्रोडक्शन यूनिट में बनते हैं। कंपनी का दावा है कि यह भारत का सबसे बड़ा सीसीटीवी कैमरा प्रोडक्शन यूनिट है। कंपनी के प्रोडक्ट कंपनियों और आम लोगों, दोनों के लिए हैं। इसके अलावा, कंपनी पूरी तरह से एकीकृत सुरक्षा सिस्टम और “security-as-a-service” जैसी सेवाएं भी देती है।
उधर, नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के IPO की तारीख आ गई है। NSDL भारत में डीमैट अकाउंट और सिक्योरिटीज के डिजिटल लेनदेन में अग्रणी कंपनी है, जिसने 1996 में डिपॉजिटरी एक्ट लागू होने के बाद से काम करना शुरू किया था।
NSDL का 4000 करोड़ रुपये का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 30 जुलाई को खुलेगा। यह ऑफर 1 अगस्त तक खुला रहेगा, जबकि एंकर इन्वेस्टर्स के लिए बोली लगाने की प्रक्रिया 29 जुलाई को शुरू होगी। इस IPO का अलॉटमेंट सोमवार, 4 अगस्त 2025 को होने की उम्मीद है, वहीं इसकी संभावित लिस्टिंग 6 अगस्त 2025 को है।
यह पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) पर आधारित है, जिसमें NSDL के मौजूदा शेयरधारक 5.01 करोड़ शेयर बेचेंगे। शेयर बेचने वालों में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE), SBI, HDFC बैंक, IDBI बैंक, यूनियन बैंक और SUUTI शामिल हैं. चूंकि यह पूरी तरह OFS है, इसलिए NSDL को IPO से कोई फंड नहीं मिलेगा।
2024-25 में NSDL का शुद्ध लाभ 24.57 फीसदी बढ़कर 343 करोड़ रुपये हो गया। वहीं कुल आय 12.41 फीसदी बढ़कर 1,535 करोड़ रुपये रही. SEBI के मुताबिक, कोई भी संस्था डिपॉजिटरी कंपनी में 15 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी नहीं रख सकती।
लेकिन NSDL में IDBI बैंक (26.1 फीसदी) और NSE (24 फीसदी) की हिस्सेदारी इस सीमा से अधिक है, इसलिए उन्हें अपनी हिस्सेदारी कम करनी होगी. इस IPO के बाद NSDL, CDSL (जो 2017 में लिस्ट हुई) के बाद भारत की दूसरी सार्वजनिक डिपॉजिटरी कंपनी बन जाएगी।