देश की 8 सरकारी कंपनियों में हिस्सा बेचने की तैयारी, दिसंबर तक होगा पूरा

मुंबई- सरकार ने आठ कंपनियों को बेचने की योजना बनाई है। इनमें बीईएमएल लिमिटेड, शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड, प्रोजेक्ट्स एंड डेवलपमेंट इंडिया और इंडियन मेडिसिन्स फार्मास्यूटिकल कॉरपोरेशन शामिल हैं। साथ ही आईडीबीआई बैंक के निजीकरण की प्रक्रिया इस साल दिसंबर तक पूरी होने की उम्मीद है। बाकी कंपनियों को इस साल की आखिरी तिमाही में बेचा जा सकता है।

आईडीबीआई बैंक की बिक्री से सरकार और एलआईसी को 50,000 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। इस बैंक में सरकार और एलआईसी की कुल 94 फीसदी हिस्सेदारी है। उनकी इस बैंक में कुल 60.72 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की योजना है। जून तिमाही में सरकार ने अपनी किसी कंपनी में बड़ी हिस्सेदारी नहीं बेची और सितंबर तिमाही में भी यही हाल रहने की उम्मीद है। दिसंबर तिमाही में सरकार को अपनी दूसरी लिस्टेड कंपनियों में स्टेक सेल से 10-15,000 करोड़ रुपये मिल सकते हैं।

सरकार अभी आईडीबीआई बैंक के प्राइवेटाइजेशन को अंतिम रूप दे रही है। माना जा रहा है कि फेयरफैक्स इंडिया होल्डिंग्स, एमिरेट्स एनबीडी और कोटक महिंद्रा बैंक इसके लिए बोली लगा सकते हैं। फाइनेंशियल ईयर 2022 के बजट में आईडीबीआई बैंक के विनिवेश की घोषणा की गई थी लेकिन इसे कई बार टाला जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *