सोना अपने शीर्ष से चार हजार रुपये हुआ सस्ता, जानिए अब क्या है भाव
मुंबई- शादियों के इस सीजन में अगर आप सोना खरीदना चाहते हैं, तो यह एक अच्छा मौका है। सोने की कीमतें इस समय गिरावट के साथ ट्रेड कर रही हैं। सोना अपने ऑल टाइम हाई लेवल से 4,000 रुपये नीचे आ गया है। ऐसे में शादी-ब्याज के लिए जेवर बनवाने का यह एक अच्छा अवसर है।
अमेरिकी डॉलर की दर तीन महीने के उच्च स्तर पर चले जाने से कल सोना एमसीएक्स पर 55,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से नीचे ट्रेड करता दिखाई दिया। सोना अब तक 58,847 रुपये प्रति 10 ग्राम तक गया है। इस लेवल से सोना 4 हजार रुपये नीचे ट्रेड कर रहा है। सोने के साथ ही चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिल रही हैं। चांदी का उच्चतम भाव 77,949 रुपये प्रति किलोग्राम है। इस तरह चांदी अपने ऑल टाइम हाई से 16,500 रुपये नीचे ट्रेड कर रही है।
स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार, यूएस डॉलर में मजबूती के चलते सोने और चांदी की कीमतें दबाव में ट्रेंड कर रही हैं। डॉलर इंडेक्स बुधवार को वापस 105 के लेवल पर आ गया और आज यह 105 से ऊपर बना हुआ है। इससे गोल्ड सहित दूसरे एसेट्स में प्रोफिट बुकिंग देखने को मिलेगी। एक्सपर्ट्स ने कहा कि आज वैश्विक हाजिर बाजार में सोने की कीमतें इमिडिएट सपोर्ट 1810 डॉलर प्रति औंस पर हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह सपोर्ट टूटा तो वैश्विक बाजार में सोने की कीमतें 1790 से 1760 डॉलर प्रति औंस तक गिर सकती हैं।
घरेलू कीमतों की बात करें, तो एमसीएक्स पर सोने की कीमत इमिडिएट सपोर्ट 54,500 के करीब ट्रेड कर रही है। एमसीएक्स पर अगर सोने का मौजूदा सपोर्ट 54,500 रुपये प्रति 10 ग्राम टूटता है, तो कीमतें 54,000 से 53,800 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकती हैं।
एक्सपर्ट्स का कहना है कि चांदी की कीमतों में घरेलू बाजार में एमसीएक्स पर सपोर्ट 61,000 रुपये और उसके नीचे 58,000 रुपये प्रति किलोग्राम है। वहीं, वैश्विक बाजार में सपोर्ट लेवल 19.50 डॉलर और 18.80 डॉलर प्रति औंस है। वहीं, 21 और 21.70 डॉलर प्रति औंस पर प्रतिरोध है।