अब यूपीआई के जरिये सीमा पार कर सकते हैं भुगतान, पेपाल के साथ करार
नई दिल्ली। भारतीय यूजर्स अब यूपीआई के जरिये सीमा पार भुगतान कर सकते हैं। दरअसल, भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम यानी एनपीसीआई ने पेपाल के साथ करार किया है। यूजर्स पेपाल के जरिये यूपीआई का उपयोग कर अंतरराष्ट्रीय लेनदेन कर सकते हैं।
पेपाल ने पेपाल वर्ल्ड लॉन्च किया है। यह वैश्विक प्लेटफॉर्म दुनिया के अग्रणी डिजिटल वॉलेट और भुगतान प्रणालियों को जोड़ने के लिए बनाया गया है। प्लेटफॉर्म के शुरुआती चरण में पेपाल और वेनमो के बीच इंटरऑपरेबिलिटी शामिल है। इसी नेटवर्क में यूपीआई भी है। इसका मतलब है कि अंतरराष्ट्रीय वेबसाइटों पर खरीदारी करने वाले भारतीय उपभोक्ता चेकआउट के समय पेपाल विकल्प चुनने के बाद सीधे यूपीआई का उपयोग करके खरीदारी पूरी कर सकेंगे।
उदाहरण के लिए अमेरिकी वेबसाइट पर भारतीय खरीदार को पेपाल के साथ एकीकृत यूपीआई भुगतान विकल्प दिखाई देगा। इससे वे घरेलू भुगतान के लिए पहले से उपयोग किए जा रहे यूपीआई एप का उपयोग करके लेनदेन को निर्बाध रूप से पूरा कर सकेंगे। एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स के एमडी एवं सीईओ रितेश शुक्ला ने कहा, पेपाल वर्ल्ड के प्लेटफॉर्म पर यूपीआई का एकीकरण यूपीआई के वैश्विक विस्तार में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। यह सीमा पार भुगतान को अधिक सहज, सुरक्षित और समावेशी बनाएगा।
पेपाल ने कहा, इस प्लेटफ़ॉर्म में दुनिया भर के लगभग दो अरब यूजर्स का प्रतिनिधित्व करने वाले साझेदार शामिल होंगे। इनमें एनपीसीआई इंटरनेशनल (यूपीआई), वेनमो, टेनपे ग्लोबल, मर्काडो पेगो और स्वयं पेपाल शामिल हैं।