एमआरएफ के शेयर का भाव अब 1.51 लाख रुपये के पार पहुंचा, बाकी के ये हैं हाल

मुंबई- एमआरएफ के शेयर का भाव अब 1.51 लाख रुपये के पार पहुंच गया है। यह शेयर लंबे समय से एक लाख रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। MRF का शेयर हमेशा से ही अपनी कीमत और स्थिरता के लिए जाना जाता है। मार्च 2025 के लो के बाद से यह स्टॉक दोगुना हो चुका है। मौजूदा समय में यह ₹1,51,550 के आस-पास ट्रेड कर रहा है और एक बार फिर इसमें नई तेजी देखने को मिल रही है।

टेक्निकल चार्ट्स पर देखें तो MRF अब एक बड़े ब्रेकआउट के करीब है। महीने के अंत तक अगर यह ₹1,49,570 के ऊपर बंद होता है, तो यह एक मजबूत ब्रेकआउट कंफर्मेशन होगा और फिर ₹1,65,300 तक तेजी देखने को मिल सकती है। हालांकि, इसमें ₹1,57,600 के स्तर पर पहली रुकावट देखी जा सकती है। नीचे की ओर ₹1,50,000 और ₹1,47,000 के स्तर इसके नजदीकी सपोर्ट हैं। लॉन्ग टर्म सपोर्ट ₹1,42,000 के करीब है, जिसका टूटना फिलहाल मुश्किल नजर आता है। यानी इस स्टॉक में अभी भी 9% की और तेजी बाकी है।

जनवरी 2025 में बाजार में लिस्ट होने के बाद ITC Hotels का शेयर लगातार मजबूती दिखा रहा है। ₹155.10 के लो से उठकर गुरुवार को इसने ₹245 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया है। यानी इसने महज 6 महीनों में 58% की दमदार छलांग लगाई है। यह तेजी कंपनी के मजबूत तिमाही नतीजों के बाद और बढ़ी है। वर्तमान में ITC Hotels का शेयर ₹236 के आसपास ट्रेड कर रहा है और यह अपने सभी प्रमुख मूविंग एवरेज के ऊपर बना हुआ है, जिससे साफ है कि ट्रेंड अभी भी बुलिश है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *