इस छोटकु शेयर का भाव 12 साल के रिकॉर्ड पर, 7 दिन में 1 लाख को बनाया 1.44 लाख
मुंबई- जयप्रकाश पावर वेंचर्स (जेपी पावर) के शेयरों में सोमवार को जोरदार तेजी देखने को मिली। कमजोर बाजार के बावजूद यह शेयर बीएसई पर 13% उछलकर ₹26.81 पर पहुंच गया, जो कई सालों में इसका सबसे ऊंचा स्तर है। यह स्मॉलकैप पावर जनरेशन कंपनी का शेयर मई 2013 के बाद अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर ट्रेड कर रहा है।
पिछले सात ट्रेडिंग सेशंस में इस शेयर ने ₹18.67 (3 जुलाई 2025) से करीब 44% की तेजी दिखाई है। 7 मई 2025 को छुए गए इसके 52-हफ्ते के लो ₹12.6 के मुकाबले अब तक यह शेयर 113% की उछाल के साथ दोगुना से भी ज्यादा हो चुका है।
जेपी पावर में ट्रेडिंग वॉल्यूम औसतन दो गुना से ज्यादा बढ़ गया। NSE और BSE पर मिलाकर कुल 68.1 करोड़ शेयरों का लेन-देन हुआ, जो कंपनी की कुल इक्विटी का 10% है। इसमें से 60.4 करोड़ शेयर NSE पर और 7.7 करोड़ शेयर बीएसई पर ट्रेड हुए।
जेपी पावर की प्रमोटर कंपनी जयप्रकाश एसोसिएट्स (JAL) है, जिसके पास 31 मार्च 2025 तक कंपनी में 24% हिस्सेदारी थी। बाकी 76% हिस्सेदारी अन्य निवेशकों के पास थी। इसमें से 38.85% शेयर रेजिडेंट इंडिविजुअल शेयरहोल्डर्स के पास हैं। बैंक जैसे कि ICICI बैंक, यूको बैंक और केनरा बैंक के पास मिलाकर 15.71% हिस्सेदारी है। इसके बाद विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) के पास 6.04%, नरेश चंद्र तलवार के पास 5.02% और कॉरपोरेट निकायों के पास 5.08% हिस्सेदारी है। यह जानकारी शेयरहोल्डिंग पैटर्न से मिली है।
अदाणी ग्रुप दिवालिया हो चुकी जयप्रकाश एसोसिएट्स को खरीदने की दौड़ में सबसे आगे है। अदाणी ग्रुप ने कम से कम ₹12,000 करोड़ की बिना शर्त बोली लगाई है। अदाणी ग्रुप ने इंफ्रास्ट्रक्चर डिवेलपर कंपनी को खरीदने की दौड़ में सबसे आगे चल रहा है। अदाणी ग्रुप की पेशकश में ₹3,500 करोड़ की तत्काल नकद भुगतान शामिल है।