टेस्ला का देश मे पहला स्टोर मुंबई के बीकेसी में होगा, 15 जुलाई को खुलेगा
मुंबई- टेस्ला 15 जुलाई को मुंबई में पहला भारतीय शोरूम खोलेगी। जनवरी से जून तक टेस्ला ने भारत में लगभग 10 लाख डॉलर मूल्य के वाहन, चार्जर और सहायक उपकरण आयात किए। इनमें से अधिकांश चीन और अमेरिका से थे। इस स्टोर के साथ ही कंपनी के सीईओ एलन मस्क की उच्च आयात शुल्क संबंधी शिकायतों के बावजूद दुनिया के तीसरे सबसे बड़े कार बाजार में प्रवेश हो जाएगा।
भारतीय मीडिया को बृहस्पतिवार की देर रात टेस्ला के स्टोर खोलने संबंधित निमंत्रण भेजा गया। यह नया स्टोर बांद्रा कुर्ला कांप्लेक्स यानी बीकेसी में होगा। अपने अन्य कारखानों में अतिरिक्त विनिर्माण क्षमता और घटती बिक्री से जूझते हुए टेस्ला ने भारत में आयातित कारों की बिक्री पर ध्यान केंद्रित किया है, जिन पर उसे लगभग 70 फीसदी आयात और अन्य शुल्क चुकाने होंगे।
इन वाहनों में टेस्ला के सबसे अधिक बिकने वाले छह मॉडल वाई शामिल थे। इनकी पांच कारों के निर्यात की कीमत 32,500 डॉलर प्रति मॉडल थी। लंबी दूरी वाले मॉडल के निर्यात की कीमत 46,000 डॉलर थी। इनमें साथ में सुपरचार्जर भी हैं। पिछले साल मस्क ने भारत आने की योजना बनाई थी, जहां उनसे स्थानीय इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण सहित 2-3 अरब डॉलर के निवेश की घोषणा करने की उम्मीद थी। लेकिन उन्होंने आखिरी समय में अपनी यात्रा रद्द कर दी।
टेस्ला ने कहा है कि फिलहाल उसकी भारत में विनिर्माण में कोई दिलचस्पी नहीं है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगर टेस्ला भारत के टैरिफ से बचने के लिए वहां कारखाना लगाती है, तो यह अमेरिका के लिए अनुचित होगा। टेस्ला ने इस साल की शुरुआत में भारत में तीन दर्जन पदों पर नियुक्ति की है।