यह कंपनी आपको तीन करोड़ रुपये सालाना वेतन देने के लिए निकाली नौकरी

मुंबई- गूगल (Google) ने अच्छे कर्मचारियों को अपनी ओर खींचने के लिए नौकरियों में बदलाव किया है। खासकर, आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में जो मुकाबला चल रहा है उसमें आगे रहने के लिए ये जरूरी है। गूगल के अलावा मेटा और ओपनएआई भी ऐसे टैलेंट को करोड़ों रुपये का सैलरी पैकेज ऑफर कर रही हैं।

गूगल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर अब करीब 3 करोड़ रुपये तक की बेसिक सैलरी पा सकते हैं। ये तो सिर्फ बेसिक सैलरी है, इसके अलावा उन्हें कंपनी के शेयर और बोनस भी मिलेंगे, जिससे उनकी कुल कमाई और भी ज्यादा हो जाएगी। प्रोडक्ट मैनेजर, AI रिसर्चर और दूसरे टेक्निकल पदों पर काम करने वाले लोगों को भी बहुत अच्छे सैलरी पैकेज मिल रहे हैं। गूगल AI की दौड़ में सबसे आगे रहने के लिए ये सब कर रहा है।

गूगल को मेटा (Meta) और ओपनएआई (OpenAI) जैसी कंपनियों से कड़ी टक्कर मिल रही है। ये कंपनियां भी एआई के क्षेत्र में अच्छे कर्मचारियों को अपनी कंपनी में लाने के लिए जोर लगा रही हैं। मेटा ने एआई में बहुत ज्यादा पैसा लगाया है। वो एआई रिसर्चर और इंजीनियरों को नौकरी पर रख रही है ताकि जेनरेटिव एआई और रियलिटी लैब्स डिवीजन को मजबूत किया जा सके।

साल 2023 में मेटा के CEO मार्क जकरबर्ग ने कहा था कि एडवांस्ड एआई बनाना कंपनी का सबसे बड़ा इन्वेस्टमेंट है। खबरों के अनुसार, मेटा में सीनियर एआई रिसर्चर को शेयर और बोनस मिलाकर 600000 डॉलर (5.15 करोड़ रुपये) से लेकर 1 मिलियन डॉलर (करीब 8.60 करोड़ रुपये) तक मिल सकते हैं।

माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) द्वारा समर्थित ओपनएआई भी एआई के क्षेत्र में एक बड़ी कंपनी बनकर उभरी है। ओपनएआई में सीनियर रिसर्च इंजीनियर की बेसिक सैलरी 200000 डॉलर से 370000 डॉलर के आसपास है। इक्विटी मिलाकर उनका कुल पैकेज 800000 डॉलर से 10 लाख डॉलर तक पहुंच सकता है। कई ऑफर्स में प्रॉफिट पार्टिसिपेशन और शुरुआती इक्विटी स्टेक भी शामिल हैं। इससे ये ऑफर्स और भी आकर्षक हो जाते हैं, क्योंकि ओपनएआई की वैल्यू लगातार बढ़ रही है।

ज्यादा बेसिक सैलरी के अलावा, गूगल और दूसरी कंपनियां इक्विटी ग्रांट, परफॉर्मेंस-बेस्ड बोनस और फ्लेक्सिबल वर्क पर्क्स भी दे रही हैं। इससे नौकरी का ऑफर और भी अच्छा हो जाता है। गूगल का कहना है कि ये बदलाव इनोवेशन को बनाए रखने और तेजी से बदलते एआई बाजार में आगे रहने के लिए जरूरी हैं। कंपनी का कहना है कि ये एक तरह का इन्वेस्टमेंट है जो भविष्य में उन्हें फायदा देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *