सोशल मीडिया एक्स ने भारत में सब्सक्रिप्शन प्लान में की 47 पर्सेंट की कटौती
मुंबई- सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ने भारत में सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमतों में 47% तक की कटौती की है। कंपनी ने पहली बार अपने तीनों सब्सक्रिप्शन प्लान – बेसिक, प्रीमियम और प्रीमियम+ की कीमतों में बदलाव किया है।
कंपनी का मासिक वेब और मोबाइल एप बेसिक प्लान अब 244 रुपए की जगह 170 रुपए में मिलेगा। वहीं सालाना बेसिक प्लान 2,591 रुपए की जगह 1,700 रुपए में अवेलेबल है। यानी बेसिक प्लान की कीमतों में 30% की कटौती की गई है।
मोबाइल एप मासिक प्रीमियम प्लान अब 900 रुपए की जगह 470 रुपए में मिलेगा। यह 47 पर्सेंट सस्ता हुआ है। इसके अलावा वेब मासिक प्रीमियम प्लान 427 रुपए में उपलब्ध है, जो पहले 650 रुपए में मिलता था। यह 34% सस्ता हुआ है।
इसके अलावा कंपनी का मोबाइल एप मासिक प्रीमियम+प्लान 5,130 रुपए की जगह अब 3,000 रुपए में मिलेगा। यह 42% सस्ता हुआ है। हालांकि, iOS पर मासिक प्रीमियम+प्लान की कीमत 5,000 रुपए है। वहीं X का मासिक वेब प्रीमियम+प्लान 3,470 रुपए की जगह 2,570 रुपए में उपलब्ध है। यह 26% सस्ता हुआ है।
बेसिक प्लान: इसमें लिमिटेड प्रीमियम फीचर्स जैसे पोस्ट एडिट करने, लॉन्ग पोस्ट और वीडियो अपलोड, रिप्लाई प्रायोरिटी, टेक्स्ट फॉर्मेटिंग और एप कस्टमाइजेशन जैसे ऑप्शन शामिल हैं।
प्रीमियम प्लान: इस प्लान में क्रिएटर टूल्स जैसे एक्स प्रो, एनालिटिक्स, मीडिया स्टूडियो, ब्लू चेकमार्क, लेस एड और ग्रोक के लिए बढ़ी हुई यूज लिमिट जैसे लाभ मिलते हैं।
प्रीमियम+ प्लान: यह प्लान एड-फ्री एक्सपीरियंस देता है। इसमें सबसे ज्यादा रिप्लाई बूस्ट, आर्टिकल लिखने की फैसिलिटी और रियल-टाइम ट्रेंड्स के लिए रडार तक पहुंच शामिल है।
मस्क की कंपनी X ने भारत में सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमतों में कटौती करने का यह कदम दुनिया के दूसरे सबसे बड़े इंटरनेट मार्केट भारत में यूजर्स को आकर्षित करने के लिए उठाया है।