ट्रॉफी जीतने के बाद आरसीबी सबसे मूल्यवान टीम, आईपीएल का मूल्य 1.56 लाख करोड़
मुंबई- IPL 2025 की ट्रॉफी जीतने के बाद RCB सबसे वैल्यूएबल टीम बन गई है। उसने 5-5 ट्रॉफी जीतने वाली मुंबई इंडियन और चेन्नई सुपर किंग्स को पीछे छोड़ दिया है।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की बिजनेस वैल्यू 2025 में 1.56 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गई है। यह पिछले साल के मुकाबले 12.9% ज्यादा है। वैश्विक निवेश बैंक हुलिहान लोकी की स्टडी के मुताबिक IPL की खुद की ब्रांड वैल्यू भी 13.8% बढ़कर 33 हजार करोड़ रुपये हो गई है।
इस सीजन एडवर्टाइजिंग, व्यूअरशिप और इन्वेस्टर्स की दिलचस्पी ब्रांड वैल्यू बढ़ने का कारण बनी है। 3 जून को पंजाब और बेंगलुरु के बीच खेले गए फाइनल ने व्यूअरशिप के मामले चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए T20 मैच को पीछे छोड़ दिया।
2025 सीजन में पहली बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) सबसे वैल्यूएबल फ्रेंचाइजी बनी है। RCB की ब्रांड वैल्यू 1,946 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,307 करोड़ हो गई है। लिस्ट में मुंबई इंडियंस (MI) 2,075 करोड़) के साथ दूसरे और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 2,015 करोड़ के साथ तीसरे नंबर पर हैं।

