यह प्रोफेशनल एक साथ कई कंपनियों में करता है नौकरी, करोड़ों में कमाई
मुंबई- एक इंडियन टेकी सोहम पारेख पर कई स्टार्टअप्स में एक साथ काम करने का आरोप है। एक Reddit यूजर ने तो ये भी दावा किया है कि वो एक साथ 5 नौकरियां करके हर साल 6.85 करोड़ रुपए कमाता है।
एक और अमेरिकी उद्यमी मिक्सपैनल के सह-संस्थापक सुहैल दोशी ने सोहम पारेख पर यह आरोप लगाया है कि वो कई स्टार्टअप्स में एक साथ काम कर रहा है। सोहम पारेख एक भारतीय टेकी है, जिस पर एकसाथ कई स्टार्टअप्स को धोखा देने का आरोप है। एक अमेरिकी उद्यमी ने यह दावा किया है कि वह मूनलाइटिंग करता है और काम करता है।
एक AI निवेशक डीडी दास ने सोशल मीडिया पर सोहम पारेख को ‘आइसबर्ग का टिप’ बताया है। उनका कहना है कि ऐसे हजारों सोहम पारेख हैं जिनके बारे में लोगों को पता नहीं है। दास ने कुछ ‘ओवरएम्प्लॉयड’ लोगों के तरीके बताए हैं। ये लोग कई रिमोट जॉब्स को मैनेज करने के लिए ये तरीके अपनाते हैं। इनमें माउस जगलर का इस्तेमाल करना शामिल है। माउस जगलर एक छोटा सा डिवाइस होता है जो कंप्यूटर के कर्सर को थोड़ा-थोड़ा हिलाता रहता है। इससे कंप्यूटर निष्क्रिय नहीं होता है। ऐसा लगता है कि यूजर डेस्क पर एक्टिव है, भले ही वो वहां न हो।
एक यूजर ने बताया कि ऐसे कर्मचारी AI टूल्स का इस्तेमाल करते हैं। वे कैमरे बंद रखते हैं और पहले हफ्ते में छुट्टी ले लेते हैं। वे अपने कैलेंडर को ‘फोकस टाइम’ के तौर पर ब्लॉक कर देते हैं। वे अपने LinkedIn प्रोफाइल को ‘अस्पष्ट’ रखते हैं और कामों को आउटसोर्स करते हैं। वे तेजी से काम करते हैं, लेकिन धीरे-धीरे डिलीवर करते हैं। ऐसे कर्मचारी अक्सर मीटिंग में ‘मेरी तरफ से कुछ नहीं’ जवाब देते हैं।
Reddit यूजर, जो एक डेटा एक्सपर्ट है और जिसके पास 15 साल का अनुभव है, उसने बताया कि कैसे उसने तीन नौकरियों की सैलरी से पांच नौकरियों की सैलरी तक का सफर तय किया। अब वो हर दिन 2.5 लाख रुपए से ज्यादा कमाता है।

