यूपी में 96 कंपनियां करेंगी 2.5 लाख करोड़ का निवेश, 2.5 लाख को रोजगार
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में औद्योगीकरण को बड़ा प्रोत्साहन देते हुए 96 कंपनियों और उनके समूहों ने निजी औद्योगिक पार्क स्थापित करने में गहरी रुचि दिखाई है। उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीएसआईडीए) के आंकड़ों के अनुसार, निजी औद्योगिक पार्कों की स्थापना के लिए 23 जून तक 52,000 करोड़ रुपये की लागत के कुल 96 समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इससे 2.5 लाख रोजगार पैदा होने का अनुमान है।
प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा, उत्तर प्रदेश सरकार निजी औद्योगिक पार्कों लगाने की योजना को लगातार बढ़ावा दे रही है। इसके लिए कई लाभप्रद प्रोत्साहन प्रदान किये जा रहे हैं जिनके नतीजे अब देखने को मिल रहे हैं। हम योग्यता के आधार पर प्रत्येक प्रस्ताव का मूल्यांकन कर रहे हैं और उसे मंजूरी प्रदान कर रहे हैं।
उनके मुताबिक, यूपीएसआईडीए ने एक ऐसी परियोजना को मंजूरी दे दी है, जिसमें 500 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है। यह परियोजना 2,000 एकड़ जमीन पर सहारनपुर में लगाई जाएगी। हम अन्य प्रस्तावों पर भी विचार कर रहे हैं और उनपर जल्द ही निर्णय लेंगे। राज्य इन औद्योगिक पार्कों के भीतर खासतौर से श्रमिकों के लिए आवास या शयनकक्ष बनाने के लिए 25 करोड़ रुपये तक की लागत (भूमि लागत को छोड़कर) पर 25 फीसदी पूंजी अनुदान प्रदान कर रही है।