बीएसएनएल दे रही जियो और एयरटेल को टक्कर, सबसे सस्ता है रिचार्ज प्लान
मुंबई- टेलिकॉम इंडस्ट्री में सस्ते रिचार्ज प्लान देने के मामले में भारतीय संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) एयरटेल और रिलायंस जियो को जोरदार टक्कर दे रही है। बीएसएनएल के सस्ते प्लान यूजर्स को काफी पसंद आ रहे हैं। हाल ही में बीएसएनएल ने सालभर की वैलिडिटी वाला बेहद सस्ता रिचार्ज प्लान जारी किया है।
दरअसल, बीएसएनएल के पास अपने ग्राहकों के लिए लंबी वैलिडिटी वाले दो सस्ते प्लान हैं। एक प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, और दूसरा 336 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। हम यहां आपको जिन दो प्लान के बारे में बताने वाले हैं उसमें 1198 रुपये और 1499 रुपये का रिचार्ज प्लान शामिल है।
1198 रुपये का प्रीपेड प्लान 12 महीने (365 दिन) की वैलिडिटी के साथ आता है, यानी इस प्लान की रोज की लागत 3 रुपये के लगभग आएगी। इसका मतलब यह है कि एक बार रिचार्ज करने के बाद ग्राहकों को सालभर दोबारा रिचार्ज नहीं करना पड़ेगा। इस प्लान के तहत यूजर्स को किसी भी नेटवर्क पर 300 मिनट वॉयस कॉल और 3GB मासिक हाई-स्पीड डेटा मिलेगा। इसके अलावा, ग्राहकों को पूरे 12 महीनों तक हर महीने 30 एसएमएस भी मिलेंगे।
दूसरा प्लान BSNL 1499 रुपये का प्रीपेड प्लान है, जिसमें ग्राहकों को 336 दिनों की थोड़ी कम वैलिडिटी मिलती है, यानी इस प्लान की रोज की लागत 4 रुपये के लगभग आएगी। कम वैलिडिटी के बावजूद, यह प्लान बेनिफिट्स से भरपूर है। इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा मिलती है। अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के अलावा, ग्राहकों को पूरे 336 दिन के लिए रोज 100 एसएमएस मिलते हैं। इसके अलावा, इस प्लान में 24GB बल्क हाई-स्पीड डेटा मिलता है। बीएसएनएल प्लान वाउचर 1198 की तरह इसमें भी वैलिडिटी एक्युमुलेशन की सुविधा है।